Vicky Kaushal: विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म को प्रमोट करने में एक्टर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने फिल्म में जितनी मेहनत की है, वो ट्रेलर में दिखाई दी है। अब फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वैसे भी विक्की कौशल को स्क्रीन पर देखना हर बार फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता। लेकिन इसी बीच विक्की कौशल का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है और इसमें एक्टर बेहद दर्द में नजर आ रहे हैं।
विक्की कौशल का दर्द भरा वीडियो वायरल
विक्की कौशल को इस वीडियो में देखने के बाद उनके चाहने वाले भी एक पल के लिए उनका दर्द महसूस कर पाएंगे। एक्टर के मुंह से चीख और चेहरे पर दर्द साफ नजर आ रहा है। ये वीडियो खुद विक्की कौशल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किया है। ये देखकर समझ आ रहा है कि कभी-कभी एक्टर्स को किस दर्द से गुजरना पड़ता है? हम तो बस फिल्म देखकर निकाल आते हैं, लेकिन उस किरदार के लिए एक कलाकार न जानें कितनी तकलीफें उठाता है।
दर्द से चीख पड़े विक्की कौशल
ऐसा ही कुछ विक्की कौशल ने भी किया है। तो चलिए जानते हैं कि विक्की कौशल ने अपने हालिया पोस्ट में ऐसा भी क्या शेयर किया है? अपने पोस्ट में विक्की कौशल ने ‘छावा’ के प्रिपरेशन डेज की कुछ यादें शेयर की हैं। इसमें एक्टर इंटेंस वर्कआउट और खतरनाक स्टंट्स की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही अपने लुक के लिए बेहद दर्द भी सहते दिख रहे हैं। वीडियो में विक्की कौशल इयर पियर्सिंग करवा रहे हैं। स्टड गन जैसे ही चलती है एक्ट्रेस की चीख निकल जाती है और दर्द से कराहने लगते हैं।
यह भी पढ़ें: Arjun Kapoor की जिंदगी में दुखों ने दी दस्तक? एक के बाद एक क्रिप्टिक पोस्ट किए शेयर
फिल्म के लिए एक्टर ने उठाई तकलीफ
विक्की कौशल को इस दौरान कितना दर्द हुआ है वो उनकी आवाज और चेहरे के एक्सप्रेशंस से पता चल रहा है। अब इस वीडियो को देखने के बाद विक्की के डेडिकेशन की तारीफ की जा रही है। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना वजन भी बढ़ाया है। एक तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि विक्की कौशल का वजन 100.5kg है। अब उनके हार्ड वर्क से फैंस खुश हो गए हैं। जब फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी, तो पता चलेगा कि विक्की को उनकी मेहनत का फल मिलता है या नहीं।