Veer Pahariya And Tara Sutaria: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया पिछले काफी वक्त से डेटिंग रूमर्स को लेकर फैंस का ध्यान खींच रही हैं। आदर जैन के साथ जब से उनका ब्रेकअप हुआ है, उनका नाम किसी नए शख्स के साथ जोड़ दिया जाता है। इस लिस्ट में एक्टर अरुणोदय सिंह और रैपर बादशाह हैं। फिलहाल इन दिनों तारा का नाम एक्टर वीर पहाड़िया के साथ काफी जोड़ा जा रहा है। गॉसिप गलियारों में दोनों के डेटिंग की चर्चाएं छाई हुई हैं। ये बात अलग है कि दोनों में से किसी ने इन चर्चाओं पर रिएक्शन देना जरूरी नहीं समझा। ये बात अलग है कि तारा और वीर की लेटेस्ट पोस्ट ने फैंस को डेटिंग रूमर्स पर फिर से हिंट दे दिया है।
वीर और तारा ने शेयर की पोस्ट
अक्षय कुमार के साथ फिल्म स्काई फोर्स से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले वीर पहाड़िया ने बीते दिन मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की। इस पास्ट में वह एक यॉट पर पोज देते हुए दिखाई दिए। उनके पीछे एक बड़ा सा पहाड़ था। लुक की बात करें तो वीर ने ओपन-बटन शर्ट के साथ बॉक्सर और एक कैप पहन रखी थी। उनकी पोस्ट आने के कुछ देर बात तारा सुतारिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की। दिलचस्प बात ये है कि उनकी पोस्ट में भी पहाड़ और समुद्र था।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
एक जैसी पोस्ट से खुल गई पोल पट्टी
वीर पहाड़िया की तरह तारा सुतारिया ने भले ही अपनी पोस्ट में खुद को नहीं दिखाया हो लेकिन दोनों की एक जैसी लोकेशन दिखने के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया। नेटिजन्स का कहना है कि तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया की पोस्ट में एक जैसी लोकेशन है। दोनों पोस्ट में एक ही पहाड़ था। कुछ ने यहां तक कह दिया कि दोनों शायद एक ही याटस पर पोज दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Salman Khan ने जिम से शेयर की मिरर फोटो, बाइसेप्स से ज्यादा ‘भाईजान’ की सलाह ने खींचा ध्यान
रैंप वॉक पर साथ ली थी एंट्री
बता दें कि इससे पहले वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया ने लैक्मे फैशन वीक के दौरान एक साथ रैंप वॉक किया था। इसके बाद दोनों को एक पॉश रेस्टोरेंट में डिनर करते हुए स्पॉट किया गय। यहीं से दोनों के डेटिंग रूमर्स की शुरुआत हो गई। ये रिपोर्ट्स कितनी सही हैं और कितनी गलत हैं? इसके बारे में तभी पता चल सकेगा जब दोनों इन रूमर्स की खबरों पर रिएक्शन देंगे।