मुंबई: सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें वरुण धवन (Varun Dhawan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) एक साथ शानदार डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो वरुण धवन के डायरेक्टर पिता डेविड धवन के बर्थडे बैश का है।
16 अगस्त को डेविड धवन ने अपना 71वां जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया, जिसमें बी-टाउन के कई सेलेब्स ने शिरकत किय, उन्हीं में से एक कार्तिक आर्यन भी थे।
वायरल वीडियो की शुरुआत वरुण और कार्तिक (Varun & Kartik Viral Dance Video) के पार्टी नंबर सॉन्ग ‘बॉम डिग्गी डिग्गी’ पर थिरकने से होती है। ये गाना कार्तिक की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का है। बैकग्राउंड में मौजूद भीड़ को दोनों के लिए मिलकर चीयर्स करती नजर आ रही है। इस वीडियो को पैपराजी पेज वूम्प्ला ने अपने इंस्टा पेज से शेयर किया है।
डेविड धवन की बर्थडे पार्टी एक मजेदार रात थी, जहां से कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। एक्टर और डेविड के दोस्त अनुपम खेर ने पार्टी से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। पार्टी में चंकी पांडे, शक्ति कपूर, सतीश कौशिक और राजपाल यादव भी मौजूद थे। तस्वीरों के साथ, अनुपम खेर ने लिखा, “बर्थडे बॉय, डेविड धवन और मेरे सबसे प्यारे दोस्तों के साथ, जिनके साथ मैंने कुछ यादगार पल बिताए हैं। हम सर्वश्रेष्ठ हैं।”
वहीं वरुण धवन और कार्तिक आर्यन की बात करें तो, वरुण अगली बार जाह्नवी कपूर के साथ बवाल में नजर आएंगे। इसके अलावा कृति सेनन के साथ उनकी ‘भेड़िया’ भी पाइपलाइन में है। वरुण को आखिरी बार कॉमेडी फैमिली ड्रामा फिल्म ‘जुगजुग जीयो’ में देखा गया था। राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनिल कपूर, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
वहीं कार्तिक की बात करें तो, आखिरी बार उन्हें ‘भूल भुलैया 2’ में देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की। अब वो कृति सेनन के साथ ‘शहजादा’ की शूटिंग कर रहे हैं। वो हंसल मेहता की ‘कैप्टन इंडिया’ का भी हिस्सा हैं।