Urfi Javed Reaction After Win The Traitors: करण जौहर के रियलिटी शो द ट्रेटर्स का पहला सीजन खत्म हो चुका है। इस सीजन का फिनाले एपिसोड गुरुवार रात 8 बजे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया था। उर्फी जावेद और निकिता लूथर शो की विनर रहीं जबकि टॉप 5 में आकर सुधांशु पांडेय, पूरव झा और हर्ष गुजराल को एलिमिनेट होना पड़ गया। द ट्रेटर्स जीतने के बाद उर्फी जावेद को सोशल मीडिया पर काफी पब्लिक हेट मिल रही है। ये अलग बात है कि एक्ट्रेस हमेशा की तरह बिंदास हैं। अब मीडिया इंटरेक्शन के दौरान उन्होंने बताया है कि उनके अलावा कौन सा प्लेयर द ट्रेटर्स का विनर बनना डिजर्व करता था?
उर्फी जावेद ने किसे बताया है डिजर्विंग विनर
उर्फी जावेद का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह द ट्रेटर्स का विनर बनने के बाद पहली बार मीडिया से मिल रही हैं। इस वीडियो को सेलिब्रिटी इंस्टा पेज विरल भयानी ने शेयर किया है जिसमें उर्फी कह रही हैं कि उनके हिसाब से पूरव झा भी द ट्रेटर्स का विनर बनना डिजर्व करते थे।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: The Traitors की ट्रॉफी जीतने से क्याें चूके Purav Jha? एक गलती ने बर्बाद कर दी सारी मेहनत
ट्रोलिंग पर उर्फी जावेद ने दिया रिएक्शन
जब पैपराजी ने उर्फी जावेद से कहा कि द ट्रेटर्स का विनर बनने के बाद लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘ये तो मुझे कब से ट्रोल कर रहे हैं। पहली बार ऐसा नहीं हुआ है। चलता रहता है ये सब…ठीक है लाइफ है ये।’ इस दौरान उन्होंने पूरव झा की तारीफ करते हुए कहा कि वह इस दुनिया के सबसे अच्छे इंसान हैं। उर्फी ने कहा, ‘पूरव का दिल बहुत साफ है। उन्हें पता था कि यह गेम है। मेरे जीतने के बाद भी उन्होंने मेरे सपोर्ट में स्टोरी डाली।’
उर्फी जावेद के सपोर्ट में आए थे पूरव झा
उर्फी ने आगे कहा, ‘पूरव ने लोगों से कहा कि वह मुझे ट्रोल नहीं करें। इतना कौन करता है। वह सच में द ट्रेटर्स जीतना डिजर्व करता था लेकिन यह गेम है। जिसने पकड़ लिया वो जीत गया।’ गौरतलब है कि उर्फी जावेद ने बीते दिन इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि द ट्रेटर्स जीतने के बाद उन्हें धमकी और गालियां दी जा रही हैं। इस पर पूरव झा ने उर्फी का स्टैंड लिया था और लोगों से कहा था कि वह विनर की रिस्पेक्ट करें।
यह भी पढ़ें: The Traitors जीतने पर Urfi Javed को मिल रही धमकी और गालियां, सपोर्ट में उतरे सेलेब्स