---विज्ञापन---

Urfi Javed क्यों हुईं परेशान? बोलीं- एक समय पर कई चीजें गलत हो गईं…’

Urfi Javed: उर्फी जावेद ने अपनी कई परेशानियों का जिक्र किया है। एक्ट्रेस की जिंदगी में कई तूफान आ गए हैं। अब वो ज्यादा नजर क्यों नहीं आ रही हैं? उसका कारण भी सामने आ गया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 26, 2025 19:12
Share :
Urfi Javed
Urfi Javed File Photo

Urfi Javed: उर्फी जावेद अपनी लाइफ अपडेट अक्सर फैंस के साथ शेयर करती हैं। उन्हें कोई चोट आई हो या फिर उनकी तबीयत खराब हो, सब कुछ सोशल मीडिया के जरिए उर्फी जावेद फैंस को बता ही देती हैं। ऐसे में अब उर्फी ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर अपने चाहने वालों को खास जानकारी दी है। उनका लेटेस्ट पोस्ट उनकी लाइफ में चल रही टेंशन के बारे में बता रहा है, जो फैंस को जरूर देखना चाहिए। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक नोट शेयर किया है।

उर्फी ने दिया लाइफ अपडेट

इस नोट में उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उर्फी ने बताया है कि वो आजकल ज्यादा नजर क्यों नहीं आ रही हैं? इसके पीछे क्या करण है और वो कहां फंसी हुई हैं? सब कुछ उन्होंने इस नोट में रिवील कर दिया है। तो चलिए जानते हैं उर्फी ने क्या कहा है? उर्फी जावेद ने लिखा, ‘उन सभी के लिए छोटी-सी लाइफ अपडेट, जिन्होंने मेरा शो ‘फॉलो कर लो यार’ (follow kar lo yaar) देखा है, मैं अपना खुद का ब्रांड शुरू करने जा रही थी। एक को फाउंडर मिला, सब कुछ अच्छा लग रहा था, लेकिन वे यही कहते हैं, जब चीजें सच होने के लिए बहुत अच्छी होती हैं, तो वे सच होने के लिए बहुत अच्छी होती हैं।’

---विज्ञापन---

किस चीज में फंसी उर्फी जावेद?

उर्फी ने आगे लिखा, ‘डॉट्स पर साइन करने के बाद, को-फाउंडर आखिरी मोमेंट में यह कहते हुए पीछे हट गए कि बोर्ड शर्तों से सहमत नहीं है। इस वजह से मैं थोड़ी परेशान हो गई हूं, यही कारण है कि आप सब मुझे ज्यादा नहीं देख पाते हैं। मैं थोड़ी फंसी हुई महसूस कर रही हूं। देखते हैं कि ये यहां से कहां जाता है, लेकिन फिलहाल कोई ब्रांड नहीं है। जिसने भी ये शो देखा है वो जानता है कि मेरे लिए इसका कितना महत्व है! कुछ और चीजें भी हैं जो उसी समय गलत हुईं। मैं उस स्थिति में हूं, जहां चीजें वहां नहीं हैं, जहां उन्हें होना चाहिए।’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की इस कंटेस्टेंट को भारी पड़ा फेम, सिर पर छत के लिए क्यों तरसी एक्ट्रेस?

एक साथ आईं कई परेशानियां

उर्फी की बातों से वो बेहद परेशान लग रही हैं। उनकी लाइफ में काफी गड़बड़ चल रही है और ये देखकर अब फैंस और उर्फी के चाहने वाले भी टेंशन में आ सकते हैं। अब उर्फी का पोस्ट वायरल हो गया है। इस पोस्ट पर कमेंट कर लोग उर्फी को हौसला देने की कोशिश कर रहे हैं और उनकी हिम्मत बढ़ा रहे हैं। ज्यादातर लोगों को उर्फी को मोटीवेट करते हुए देखा जा सकता है। सेलेब्स भी उर्फी जावेद को स्ट्रॉन्ग बने रहने को कह रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 26, 2025 07:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें