---विज्ञापन---

मॉडल ने पति को 5 गोलियां मारकर उतारा मौत के घाट, फिर जो किया वो देख हो जाएंगे हैरान!

Model Kills Husband then Takes Her own Life: अमेरिका से चौंका देने वाली घटना सामने आई है। मॉडल ने अपने पति को गोलियों से भून डाला है। जिसके बाद उसने खुद की भी जान ले ली है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Dec 1, 2024 14:11
Share :
Tragic Murder Suicide Case
Tragic Murder Suicide Case

Model Kills Husband then Takes Her own Life: अमेरिका के फ्लोरिडा स्टेट से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। फ्लोरिडा के मियामी शहर में हुए मर्डर और फिर सुसाइड ने हर किसी को हैरान कर दिया है। दरअसल एक मॉडल ने अपने पति को 5 गोलियां मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली और अपनी जान ले ली। इस घटना के बारे में दूसरों को तब पता चला जब उन्होंने बालकनी से नीचे जमीन पर खून को गिरते हुए देखा। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

मॉडल ने पति को उतारा मौत के घाट

महिला की पहचान 27 साल की मॉडल सबरीना कास्निकी के तौर पर की गई हैं। मॉडल ने मियामी के बीच क्लब II हैलैंडेल कोंडो टावर में बुधवार रात को इस वारदात को अंजाम दिया। रात के करीब साढ़े 12 बजे अचानक उसने अपने 34 साल के पति पजतिम कास्निकी को एक के बाद एक 5 गोलियां मार दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बालकनी में खून देख आसपास के लोग सहम गए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इस केस की तफ्तीश में पुलिस जुट गई है। फिलहाल पति को मारकर खुद को मारने का कोई कारण अब तक पता नहीं चला है।

---विज्ञापन---

पीठ के बल गिरी थी महिला

जान गवाने वाले पजतिम कास्निकी की बहन की मानें तो उनकी भाभी सबरीना ने परिवार को तोड़ दिया। उनकी बहन ने कहा कि मुझे डर है कि मेरी मां इस सदमे से कभी नहीं उभर सकेगी। हम इस वक्त बहुत ज्यादा दुखी हैं। पजतिम की छोटी बहन एड्रियाना ने इमोशनल होकर कहा कि अब वो क्या करेंगी। अपने भाई को कहां दफनाएंगी, उन्हें समझ नहीं आ रहा है। इस घटना की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो पुलिस इनके फ्लैट पर पहुंची तो महिला पीठ के बल पड़ी थी। वहीं पजतिम बालकनी में चेहरे के बल गिरा था। घर के अंदर टीवी चल रहा था। पुलिस मर्डर और सुसाइड के एंगल से इस वारदात की जांच कर रही है।

कौन थीं सबरीना?

आपको बता दें सबरीना कोसोवो की रहने वाली थी। वो डेजफेरोविक के लिए मॉडलिंग करती थी। वहीं पजतिम के परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है। पीड़ित के भतीजे ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि सबरीना ने बेवकूफी भरा काम किया है। उसने हत्या के बाद खुद की जान क्यों ले ली, ये पता नहीं चल पा रहा है।

यह भी पढ़ें: Kapil Sharma ने Rekha से किया Amitabh Bachchan का जिक्र, एक्ट्रेस बोलीं- मुझसे पूछिए एक-एक डायलॉग याद है

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Dec 01, 2024 08:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें