---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

इस हफ्ते टॉप 10 में रहे ये TV स्टार्स, देखें लिस्ट में कौन किस नंबर पर?

Top 10 TV Personalities of the Week: इस हफ्ते टीवी के टॉप 10 सितारों की लिस्ट आ गई है। लोगों के दिलों पर कौन राज करेगा इसका फैसला भी लोग ही करते हैं। इस हफ्ते की टॉप परफॉर्मर्स की लिस्ट में कौन शामिल है और कौन नहीं?

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Feb 19, 2025 17:26
Top 10 TV Personalities of the Week
Top 10 TV Personalities of the Week

Top 10 TV Personalities of the Week: टीवी के सितारों का अपना एक अलग ही जलवा होता है। लोगों के दिलों पर कौन राज करेगा इसका फैसला भी लोग ही करते हैं। इस हफ्ते की टॉप परफॉर्मर्स की लिस्ट में कौन शामिल है और कौन नहीं? अगर आप भी इसका इंतजार कर रहे हैं, तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि हम आपको इस सप्ताह की टॉप टीवी पर्सनॉलिटी के बारे में बात रहे हैं। आइए जानते हैं कि कौन इस हफ्ते लोगों का फेवरेट रहा?

एफएमएन ने शेयर की लिस्ट

FMN यानी filmymasalanow की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो एफएमएन के 6वें हफ्ते में टॉप 10 में कई नाम हैं। दरअसल, एफएमएन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि एफएमएन रेटिंग की 6वें हफ्ते की रेटिंग के अनुसार टॉप 10 टीवी स्टार्स। इस लिस्ट की मानें तो इसमें पहले नंबर पर- आयशा सिंह का नाम शामिल है, जिन्हें 776 रेटिंग दी गई है।

---विज्ञापन---

रुपाली गांगुली कितने नंबर पर?

इसके अलावा दूसरे नंबर पर समृद्धि शुक्ला हैं, जिन्हें 773 रेटिंग मिली है। तीसरे नंबर पर रुपाली गांगुली का नाम है, जिन्हें 767 रेटिंग दी गई है। चौथे नंबर पर अद्रिजा रॉय हैं, जिन्हें 756 की रेटिंग मिली है। इसके अलावा पांचवें नंबर पर दीपिका सिंह हैं और उन्हें 752 की रेटिंग मिली है। छठवें नंबर पर हिबा नवाब हैं, जिन्हें 745 की रेटिंग दी गई है। सातवें नंबर पर कंवर ढिल्लों हैं, जिन्हें 739 की रेटिंग मिली है।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Masala Universe (@masalaeuniverse)

10वें नंबर पर कौन?

इसके अलावा अगर आठवें नंबर की बात करें तो आठवें नंबर पर सृति झा का नाम शामिल है और उन्हें 728 की रेटिंग मिली है। नौवे नंबर पर कोई और नहीं बल्कि रोहित पुरोहित का नाम है और इन्हें 724 की रेटिंग मिली है और दसवें नंबर पर अंकित गुप्ता का नाम शामिल है और उन्हें 718 की रेटिंग मिली है। सोशल मीडिया पर सामने आए इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी जमकर अपना रिएक्शन दिया है।

यूजर्स ने किया रिएक्ट

एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि आयशा ये डिजर्व करती है। दूसरे यूजर ने लिखा कि आयशा सिंह का जलवा। तीसरे यूजर ने कहा कि श्रीति झा को छोड़ा और ऊपर होना चाहिए था। एक और ने लिखा कि समृद्धि शुक्ला दिल जीत रही हैं। एक अन्य ने लिखा कि आयशा एक रानी है। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।

यह भी पढ़ें- Urfi Javed के नए लुक ने खींचा लोगों का ध्यान, सोशल मीडिया पर हुई तारीफ

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 19, 2025 05:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें