Top 10 TV Actors List: डेली सोप को लेकर फैंस में अलग लेवल का एक्साइटमेंट देखने को मिलता है। वहीं टीवी एक्टर्स भी अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में जगह बनाने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं। यही वजह है कि फैंस अपने पसंदीदा एक्टर को सबसे ऊपर देखना चाहते हैं। खैर गॉसिप्स टीवी की ओर से 2025 के 16वें हफ़्ते के टॉप 10 टीवी एक्टर्स की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस बार ‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली की बादशाहत को तगड़ा झटका लगा है। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते के टॉप 10 TV एक्टर्स की लिस्ट में कौन किससे आगे है?
पहले नंबर पर कौन?
इस हफ्ते फैंस के दिलों पर जिसका जादू चला है वो कोई और नहीं बल्कि समृद्धि शुक्ला हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा का किरदार निभा रहीं समृद्धि ने लिस्ट में पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई है। वहीं ‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली को दूसरे नंबर पर जगह मिली है। जाहिर है कि ‘अनुपमा’ के देशभर में फैंस हैं लेकिन इस बार रूपाली पहले नंबर पर अपनी जगह नहीं बना सकीं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
सीआईडी में किसका बजा डंका?
सोनी टीवी के कल्ट शो ‘सीआईडी’ के दूसरे सीजन में इस बार शिवाजी साटम डंका बजा है। एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाकर पॉपुलर हो चुके शिवाजी साटम की शो में मौत हो चुकी है। इसके बाद से फैंस नाराज हैं और उन्हें वापस बुलाना चाहते हैं। वहीं पार्थ समथान जिनकी अभी ‘सीआईडी 2’ में एंट्री हुई है, वह लिस्ट में पांचवें नंबर पर आए हैं क्योंकि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान का किरदार निभा रहे रोहित पुरोहित चौथे नंबर पर अपनी जगह बना चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 15 पर आया लेटेस्ट अपडेट, कलर्स नहीं तो कहां एंट्री ले सकते हैं रोहित शेट्टी?
लिस्ट में आगे किसका नाम?
टॉप 10 टीवी एक्टर्स की लिस्ट में छठे नंबर पर रुबीना दिलैक ने अपनी जगह बनाई है। रुबीना इन दिनों कॉमेडी कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ नजर आ रही हैं। सातवें नंबर पर ‘कुमकुम भाग्य’ की प्रार्थना यानी प्रणाली राठौड़ ने अपना कब्जा जमाया है, जबकि आठवें नंबर पर श्रीति झा ने अपनी जगह बनाई है। बता दें कि श्रीति झा इन दिनों ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ में नजर आ रही हैं।
आखिरी नंबर पर कौन?
इस बार ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ से सिर्फ रुबीना दिलैक ही नहीं बल्कि करण कुंद्रा भी टॉप 10 टीवी एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हुए हैं। इस लिस्ट में करण ने नौवें नंबर पर अपनी जगह बनाई है, जबकि दसवें नंबर पर अर्जित तनेजा हैं। वह ‘कैसे मुझे तुम मिल जाएगी’ में श्रीति झा के अपोजिट नजर आ रहे हैं।