---विज्ञापन---

भारत में आज NetFlix पर सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं ये 5 फिल्में

Netflix: आज नेटफ्लिक्स पर भारत में कई शानदार फिल्में छाई हुई हैं। यहां आपको रोमांस, थ्रिलर, ड्रामा और एक्शन सब कुछ देखने को मिलेगा। इन फिल्मों की कहानियां और किरदार सबको बहुत पसंद आ रहे हैं। अगर आप भी अच्छी फिल्में देखना चाहते हैं, तो ये 5 फिल्में जरूर ट्राई करें।

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Jan 2, 2025 20:04
Share :
netflix
netflix

Netflix: आज नेटफ्लिक्स पर ऐसी कई फिल्में हैं जो भारत में सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं। ये फिल्में रोमांस, थ्रिलर, ड्रामा और कॉमेडी जैसी अलग-अलग कहानियों से भरी हुई हैं। इन फिल्मों ने लोगों का दिल जीत लिया है। अगर आप भी कुछ नई और मजेदार फिल्में देखना चाहते हैं तो यहां हम आपको 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जो भारत में आज सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं और सभी को पसंद आ रही हैं।

Bhool Bhulaiyaa 3

---विज्ञापन---

Bhool Bhulaiyaa 3

2024 की हिंदी कॉमेडी हॉरर फिल्म भूल भुलैया 3 को अनीस बज्मी ने बनाया है। यह भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी है। फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, कोलकाता, ओरछा और लेह में हुई है। 1 नवंबर 2024 को दिवाली पर रिलीज हुई यह फिल्म ₹417 करोड़ की कमाई के साथ सुपरहिट रही। यह 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई और नेटफ्लिक्स पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

lucky baskhar

---विज्ञापन---

Lucky Baskhar

आज नेटफ्लिक्स पर दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा देखी जा रही तेलुगू फिल्म “लकी बास्कर” है, जो एक क्राइम ड्रामा फिल्म है। इसमें दुलकर सलमान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म एक गरीब आदमी की कहानी है, जो अपने परिवार को पालने के लिए पैसे के लिए धोखाधड़ी करता है। फिल्म 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली पर रिलीज हुई थी। इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला और यह दुलकर सलमान की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई। इसने 107-111.15 करोड़ की कमाई की।

Laila Majnu

Laila Majnu

लैला मजनू 2018 की एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी ने काम किया है। यह लैला-मजनू की मशहूर प्रेम कहानी पर बनी है। फिल्म में लैला और कैस के प्यार की कहानी है, लेकिन उनके परिवार के विरोध के कारण वे अलग हो जाते हैं। लैला की शादी किसी और से हो जाती है और कैस लंदन चला जाता है। यह फिल्म 7 सितंबर 2018 को रिलीज हुई थी। पहले इसे ज्यादा पसंद नहीं किया गया लेकिन बाद में इसकी कहानी और गानों की बहुत तारीफ हुई। अब यह नेटफ्लिक्स पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

Sorgavaasal

Sorgavaasal

सोरगवासल 2024 की तमिल ड्रामा फिल्म है। इसे सिद्धार्थ विश्वनाथ ने बनाया है और यह उनकी पहली फिल्म है। इसमें आरजे बालाजी और सेल्वाराघवन ने मुख्य रोल निभाए हैं, साथ में करुणास, शरफ उधीन और सानिया अयप्पन भी हैं। फिल्म 1999 के मद्रास सेंट्रल जेल दंगों पर आधारित है। इसमें एक आदमी की कहानी है जिसे गलत तरीके से जेल में डाल दिया जाता है और सवाल उठता है कि क्या जेल लोगों को सच में सुधार सकती है। 29 नवंबर 2024 को रिलीज हुई यह फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

Veere Di Wedding

Veere Di Wedding

2018 की एक हिंदी कॉमेडी फिल्म वीरे दी वेडिंग में करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया ने चार दोस्तों का रोल निभाया है। यह फिल्म उनकी दोस्ती और शादी के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें सुमीत व्यास, नीना गुप्ता और अन्य कलाकार भी हैं। 1 जून 2018 को रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स से ज्यादा तारीफ नहीं मिली, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। ₹28 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने ₹139 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। यह नेटफ्लिक्स पर 5वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Jan 02, 2025 08:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें