Anupamaa TRP List Position: हर हफ्ते ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) की ओर से टीआरपी की लिस्ट जारी की जाती है, जिसमें टीवी के बड़े शो को रेटिंग के हिसाब से पोजीशन दी जाती है। हाल में लिस्ट जारी की गई है, जिसमें हमेशा की तरह टीवी के टॉप शो को रेटिंग दी गई है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में जहां दर्शकों का फेवरेट टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) पहले टॉप पोजीशन पर था, जो अब अपनी इस पोजीशन को खो चुका है। जी हां… जारी लिस्ट में ‘अनुपमा’ की टॉप पोजीशन कोई और टीवी शो हासिल कर चुका है।
जारी की लिस्ट में टीवी के 10 शो ने एंट्री मारी है, जिनकी रेटिंग और पोजीशन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। बीते हफ्ते TRP की लिस्ट में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो अनुपमा (Anupamaa) को बड़ा झटका देते हुए ‘गुम है किसी के प्यार में (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein)’ ने बाजी मार ली। इस शो को इस हफ्ते और पिछले हफ्ते दर्शकों का खूब प्यार मिला।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
TRP की लिस्ट में हुई Bigg Boss 17 की एंट्री
सामने आ रिपोर्ट के मुताबिक, इस लिस्ट में जल्द ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) में नजर आने वाले सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) ने धमाकेदार शानदार एंट्री की है। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) की ओर से जारी TRP लिस्ट के मुताबिक, ‘बिग बॉस 17’ इस लिस्ट में पांचवे नंबर की पोजिशन पर आता है, जिसकी रेटिंग 1.9 रही। वहीं पहले और दूसरे नंबर पर कौन है चलिए जानते हैं?
TRP के पहले और दूसरे नंबर पर पहुंचा ये शो
वहीं, लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर पर आने वाले टीवी शो के बारे में बात करें तो, TRP का पहला नंबर पर स्टार प्लस पर आने वाला टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) ने हासिल किया, जिसको इस हफ्ते 2.3 की बार्क रेटिंग मिली। जबकि दूसरा नंबर ने स्टार प्लस पर ही आने वाले टीवी शो ‘तेरी मेरी डोरियां’ (Teri Meri Doriyaann) ने हासिल किया, जिसको इस हफ्ते 2.1 की बार्क रेटिंग मिली है।
यह भी पढ़ें: एक, दो या तीन नहीं… 13 फ्लॉप फिल्में देने के बाद अब Salman Khan संग भिड़ने जा रहा यह एक्टर
तीसरे नंबर पर पहुंची Anupamaa
वहीं, हमेशा TRP की लिस्ट में टॉप पर रहने वाला टीवी शो ‘अनुपमा’ अब इस लिस्ट में लुढ़कते हुए तीसरे नंबर पर आ पहुंचा है। शो को इस हफ्ते महज 2.0 की बार्क रेटिंग मिली। इसके अलावा चौथे नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाताा है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai), पांचवें पर ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17), छठे नंबर पर ‘इमली’ (Imlie), सांतवे पर ‘पांड्या स्टोर’ (Pandya Store), आठवे पर ‘शिव शक्ति’ (Shiv Shakti), नौवे पर ‘बातें कुछ अनकही सीं’ (Baatein Kuch Ankahee Si) और आखिरी पायदान यानी दसवें पर ‘परिणीति’ (Parineetii) है।