Tiger 3 Day 2 Advance Booking: सलमान खान की ‘टाइगर 3‘ दिवाली पर सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन चुकी है। खराब स्क्रीनप्ले के बावजूद इसके पहले दिन की दमदार एडवांस बुकिंग से फिल्म का तगड़ा कलेक्शन हुआ है। फिल्म को लेकर एडवांस बुकिंग (Tiger 3 Day 2 Advance Booking) हफ्तेभर पहले से ही शुरू कर दी गई थी। लेकिन अब रिपोर्ट्स के जरिए पता चला है कि फिल्म की दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार का दिन टाइगर 3 के चुनौती भरा है। देखने वाली बात होगी सलमान खान मंडे टेस्ट में पास होंगे या फेल।
दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग
शाहरुख खान की फिल्मों के बाद दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग के साथ टाइगर 3 2023 की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म है। जहां ‘पठान’ ने दूसरे दिन एडवांस बुकिंग के साथ 32.10 करोड़ का कारोबार किया, वहीं जवान ने 21.62 करोड़ का कारोबार किया। बताया जा रहा है कि टाइगर 3 ने अब तक पूरे भारत में 6,35,430 टिकट बेचे हैं। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग में 17.48 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
यह भी पढ़ें: Tiger 3 Review: YRF स्पाई यूनिवर्स की सबसे कमजोर फिल्म बनी ‘टाइगर 3’, कटरीना के एक्शन से करना पड़ा संतोष
‘भारत’ के बाद सलमान की बड़ी स्टार्टर
शुरुआती आंकड़े टाइगर 3 को उनकी 2019 की फिल्म ‘भारत’ के बाद सलमान खान के लिए सबसे बड़ी स्टार्टर बनाते हैं। मजेदार बात यह है कि भारत में भी सलमान और कैटरीना कैफ ही थे। ‘टाइगर 3’ का डायरेक्शन मनीष शर्मा ने किया है और यह टाइगर फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त है और YRF स्पाई यूनिवर्स का लेटेस्ट प्रोजेक्ट है।
‘टाइगर 3’ के सामने बड़ी चुनौती
सलमान खान की सिनेमाघरों में रिलीज फिल्मों में सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने का रिकॉर्ड अब ‘टाइगर 3’ के पास आ गया है। इसके पहले तक ये तमगा फिल्म ‘भारत’ के पास था जिसने साल 2019 में रिलीज के दिन 42.30 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। फिल्म ‘टाइगर 3’ के सामने पहले चुनौती इस आंकड़े को ही पार करने की है।