---विज्ञापन---

सुपरस्टार एक्ट्रेस जिसे प्रॉस्टिट्यूशन में धकेला गया, पति ने छोड़ दिया, कंगाली में हुई मौत

Superstar Actress was forced into prostitution: एक ऐसी एक्ट्रेस की कहानी के बारे में आपको बताते हैं जिनके जीवन का अंत बेहद दुखद मोड़ पर हुआ। वो एक समय पर सुपरस्टार थीं लेकिन फिर धीरे-धीरे सब उनसे छिनता चला गया।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jan 2, 2025 10:34
Share :
Superstar Actress was forced into prostitution
Superstar Actress was forced into prostitution

Superstar Actress was forced into prostitution: फिल्मी जगत में कब कौन अर्श से फर्श पर चला जाए, कोई नहीं कह सकता। वहीं बहुत सारे स्टार्स रातों-रात सुपरस्टार्स बन जाते हैं। लेकिन एक अभिनेत्री की कहानी इतनी दुखद रही जिसे सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि कभी ऐसा भी हो सकता है क्या। वो एक्ट्रेस एक समय पर बॉलीवुड की सुपरस्टार थी और अपनी सफलता के शिखर पर थी, लेकिन उसे गरीबी, मानसिक तनाव और अकेलेपन ने जकड़ लिया। आज हम बात करेंगे उस अभिनेत्री की, जिसने बॉलीवुड में नाम कमाया था, लेकिन उसके जीवन का अंत एक दर्दनाक मोड़ पर हुआ।

फेमस अभिनेत्रियों में से एक विमी की कहानी

विमि 1960 के दशक की सबसे सुंदर और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती थीं लेकिन उनका जीवन बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा। साल 1943 में एक सिख परिवार में जन्मी विमि ने एक ट्रेनड सिंगर के रूप में अपनी शुरुआत की और कॉलेज के दिनों में ही आल इंडिया रेडियो पर गाती थीं। सोफिया कॉलेज से मनोविज्ञान में स्नातक करने के बाद विमि की शादी व्यापारिक परिवार के सदस्य शिव अग्रवाल से हुई थी। उनके दो बच्चे भी थे।

---विज्ञापन---

Vimi - Wikipedia

विमी का बॉलीवुड सफर

विमि को फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने का मौका संगीतकार रवि के जरिए मिला, जिन्होंने उन्हें बीआर चोपड़ा की फिल्म ‘हमराज’ में मुख्य भूमिका दिलवाई। ‘हमराज’ ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता प्राप्त की और इस फिल्म के बाद विमि को सितारा बना दिया। उन्होंने कई प्रमुख पत्रिकाओं में अपनी जगह बनाई और स्टाइल और स्टार जैसी पत्रिकाओं में उनकी तस्वीरें पब्लिश हुईं।

---विज्ञापन---

लेकिन ये सफलता उनका साथ ज्यादा समय तक नहीं दे पाई। ‘हमराज’ के बाद विमि के ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हो गईं। आबरू (1968) और पतंगा (1971) जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास प्रदर्शन नहीं किया। नानक नाम जहाज है (1973) जैसी पंजाबी फिल्म में भी उनका प्रदर्शन सराहा गया, लेकिन इससे भी उनकी बॉलीवुड की किस्मत नहीं बदल पाई। इसके बाद विमि को फिल्मों में कोई खास ऑफर नहीं मिला और उनका करियर पूरी तरह से ठप हो गया।

पर्सनल जिंदगी भी बिखर गई

इसी बीच उनका निजी जीवन भी उथल-पुथल में था। विमि और शिव अग्रवाल के बीच तलाक हो गया और वो मानसिक और शारीरिक हिंसा के शिकार भी हुईं। डीएनए इंडिया के मुताबिक इसके बाद विमि एक फिल्म निर्माता जॉली के साथ रहने लगीं, लेकिन जॉली ने उनका शोषण किया। उनकी खुद की बनाई वर्कशॉप ‘विमि टेक्सटाइल्स’ भी कर्ज चुकाने के लिए बेच दी गई और वो कंगाल हो गईं।

व्यक्तिगत जीवन में घिरे इस संघर्ष ने विमि को शराब का सहारा बनाने पर मजबूर कर दिया। एक समय की सुपरस्टार अभिनेत्री, जो चमकते सितारे की तरह चमकी थी, अब गहरे अवसाद और अकेलेपन से जूझ रही थी। विमि का जीवन बहुत ही दर्दनाक मोड़ पर खत्म हुआ। उनकी असमय मृत्यु लीवर की बीमारी से हुई और वो सिर्फ अपने शुरुआती 30s में थीं। उनका अंतिम संस्कार भी साधारण तरीके से हुआ और उनका शव चायवाले की ठेली पर ले जाया गया।

यह भी पढ़ें: Eisha Singh की मां ने बेटी की गेम में गिनाईं 5 खामियां, Bigg Boss के क्लाइमैक्स में बड़ा ट्विस्ट

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jan 02, 2025 10:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें