---विज्ञापन---

ट्रोलर ने उर्फी जावेद को पत्थर से मारने की कही थी बात, एक्ट्रेस ने यूं दिया करारा जवाब

मुंबई: उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी कपड़ों और अजीबोगरीब फैशन के चलते आज एक स्टार बन चुकी हैं। लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया और अपने कपड़ों के लिए उन्हें आज काफी खरी खोटी सुननी पड़ती है। लेकिन एक्ट्रेस ने कभी भी इन बातों को खुद पर हावी नहीं होने दिया और अपना फैशन […]

Author Published By : Ritu Shaw Updated: Aug 20, 2022 14:10

मुंबई: उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी कपड़ों और अजीबोगरीब फैशन के चलते आज एक स्टार बन चुकी हैं। लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया और अपने कपड़ों के लिए उन्हें आज काफी खरी खोटी सुननी पड़ती है। लेकिन एक्ट्रेस ने कभी भी इन बातों को खुद पर हावी नहीं होने दिया और अपना फैशन गेम ऑन रखा। लेकिन इस बार तो उन्होंने ट्रोलर की बोलती बंद कराने के लिए उनके कमेंट को ही इंस्पिरेशन बना लिया।

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक और अतरंगी वीडियो (Urfi Javed Video) शेयर किया है, जिसमें वो पहले एक यूजर के भद्दे कमेंट को दर्शाती हैं और फिर उससे मिले इंस्पिरेशन को दिखाती हैं। वीडियो (Urfi Javed Stone Dress) की शुरुआत में उर्फी ने एक ट्रोलर के कमेंट को दिखाया।

---विज्ञापन---

कमेंट में लिखा है ‘इसको पत्थर से मारना चाहिए।’ इसके बाद वो काले रंग शॉर्ट्स के साथ गुलाबी रंग की लॉन्ग टी-शर्ट पहने हुए दिखाई देती हैं और उनपर पत्थरों की बौछार होती है। इसके बाद वो पत्थरों का आउटफिट बनाकर उसे पहने हुए नजर आती हैं। वीडियो में उर्फी को छोटे-छोटे पत्थर के टुकड़ों से बिकिनी टॉप और स्कर्ट बनाकर पहने हुए देखा जा सकता है।

शानदार ट्रांस्फॉर्मेशन वाले इस वीडियो (Urfi Javed Viral Video) को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन दिया, ‘हां, कमेंट ने मुझे ऐसा करने के लिए प्रेरित किया, मुझे दोष मत दो। कमेंट को दोष दो।’ उर्फी का ये पहनावा वास्तव में काफी प्रभावशाली है और उनके चाहने वालों को ये काफी पसंद भी आ रहा है।

उर्फी ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी लंबा सफर तय किया है, जब रणवीर सिंह से लेकर मसाबा गुप्ता तक बड़े बड़े सेलेब्स उन्हें नोटिस कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। उर्फी ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि, कई बार वो सुइसाइडल हो चुकी हैं। लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और जीवित रहने का फैसला किया।

First published on: Aug 20, 2022 02:09 PM

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.