---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

The Trial 2: सियासत से टकराई काजोल की मां वाली ताकत! ‘द ट्रायल 2’ का ट्रेलर देख क्या बोले फैंस?

Trial 2 का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। फैंस में काजोल के कैरेक्टर को लेकर काफी एक्साइटमेंट है। काजोल इस बार मां के रोल में एक बेबाक और बेखौफ किरदार में नजर आएंगी। उनके इस करैक्टर और ट्रायल 2 की कहानी के बारे में आपको और जानकारी देते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 23, 2025 10:25

The Trial 2 Trailer: काजोल की लीगल ड्रामा सीरीज ‘ट्रायल 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में काजोल को मां के रोल में दिखाया गया है। काजोल नायोनिका सेनगुप्ता का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। नायोनिका एक वकील है जो की अपने पति से बिगड़ते रिश्ते और अपने फर्ज के बीच जूझ रही है। देखना ये है की काजोल अपने पति को पिछले सीजन में दिखाए गए सेक्स स्कैंडल और करप्शन के लिए माफ करके अपनी शादी बचाएंगी या नहीं। चलिए आपको बताते हैं कि काजोल की अपकमिंग सीरीज के ट्रेलर को देख फैंस क्या बोल रहे हैं?

काजोल दिखेंगी पावरफुल मां के रोल में  

‘द ट्रायल’ के सीजन 2 में एक पॉलिटिकल ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा। जहां एक तरफ काजोल अपनी टूटती शादी में उलझी दिख रहीं हैं वहीं उनके पति पॉलिटिकल एंट्री से उनकी फैमिली को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। नायोनिका की बेटी को ट्रेलर में हॉस्पिटलाइज्ड दिखाया गया है जिसकी वजह उसके पति का पॉलिटिकल करियर है।

---विज्ञापन---

ट्रेलर के आखिर तक काजोल को एक पावरफुल मां के किरदार में शोकेस किया गया है। काजोल का पावरफुल डायलॉग काफी फेमस हो रहा है इसमें वो बोल रही हैं, “जब बच्चों पर आ जाती है तो एक मां अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है। अब आपकी लड़ाई एक मां के साथ है।” जिसके बाद वो एक ब्लैक स्लिट गाउन में बोल्ड और कॉन्फिडेंट वाक में एग्जिट लेती दिख रहीं हैं।

खूब पसंद किया जा रहा है ट्रेलर  

अभी तक ट्रेलर ने यूट्यूब पर 1 लाख 40 हजार से ऊपर वियूज बटोर लिए हैं वहीं इंस्टाग्राम पर भी ट्रेलर बहुत पसंद किया जा रहा है। फैंस काजोल के इस मां वाले अंदाज को देखने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। पिछले सीजन में भी काजोल के वकील वाले रोल को बहुत सराहा गया था। 

---विज्ञापन---

ट्रेलर देख क्या बोले फैंस?

ट्रेलर में काजोल के लुक की तारीफ करते फैंस थक नहीं रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “काजोल इंडस्ट्री को रूल कर रहीं हैं!” दूसरी यूजर ने लिखा की “काजोल का ये नया दौर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है!”  

कब रिलीज होगी सीरीज?

बताते चलें की काजोल की ये लीगल ड्रामा सीरीज ट्रायल 2 जियो हॉटस्टार पर 19 सितम्बर 2025 को रिलीज होगी। उमेश बिष्ट की डायरेक्ट की गई ये सीरीज एक अमेरिकी सीरीज गुड वाइफ का अडॉप्टेशन है।

First published on: Aug 23, 2025 08:53 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.