The Traitor winner announced Uorfi Javed Nikita Luther: द ट्रेटर्स का फिनाले एपिसोड प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुका है। उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने द ट्रेटर्स का पहला सीजन जीत लिया है। उर्फी जावेद और निकिता लूथर की जीत की सबसे बड़ी वजह पूरब झा और हर्ष गुजराल से हुई चूक रही। दरअसल, उर्फी जावेद ने पहले ही इन दोनों के बीच ट्रेटर की बातचीत को सुन लिया था, जिसके बारे में उसने हर्ष को भी भनक तक नहीं लगने दी। उसके बाद हुए शक ऑफ सर्कल में उर्फी जावेद ने पूरब झा के खिलाफ वोट कर दिया। उसके दिए तर्क के आधार पर पूरब के खिलाफ तीन और वोट पड़े और वो एलिमिनेट हो गए।
Urfi Javed & Nikita Luther Are The Winners Of The Traitors 🏆
Congratulations 🎉 👏 pic.twitter.com/3NUeRS79AB---विज्ञापन---— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) July 3, 2025
हर्ष गुजरात ने लिया धोखे का बदला
शक ऑफ सर्कल में हर्ष गुजरात ने अपने से हुए धोखे का बदला भी पूरब झा से ले लिया। पिछले शक ऑफ सर्कल में पूरब झा ने हर्ष गुजराल के खिलाफ वोट किया था। अगर उर्फी जावेद अपूर्वा मुखीजा के खिलाफ वोट न करतीं तो वोटिंग टाइ हो जाती। इसी धोखे का बदला हर्ष गुजराल ने पूरब झा के खिलाफ वोट करके लिया। इससे पहले शक ऑफ सर्कल में आउट होने वाली कंटेस्टेंट अपूर्वा मुखीजा रहीं। उर्फी जावेद का वोट भी अपूर्वा मुखीजा के खिलाफ रहा। नौंवे एपिसोड के खत्म होने तक हर्ष के खिलाफ 3 और अपूर्वा मुखीजा के खिलाफ 4 वोट पड़े थे। आखिरी के वोट ने अपूर्वा मुखीजा को आउट कर दिया। जैस्मिन भसीन भी एलिमिनेट हो गईं। जैस्मिन के बाद पूरब झा, सुधांशू और आखिरी में हर्ष गुजराल बाहर हुए।
Are you excited for The Traitors FINALE episode? Who was your favorite in the show?
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 3, 2025
पहले ही विनर का नाम हो गया था लीक
⚠️ Spoiler Alert: The Traitors
Check below 👇
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) June 29, 2025
करण जौहर का रियलिटी शो द ट्रेटर्स के विनर का नाम एक सोशल मीडिया हैंडल पर पहले ही लीक हो गया था। दिलचस्प बात ये है कि विनर की ट्रॉफी एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स के हाथ में गई है। फैन पेज बिग बॉस तक ने द ट्रेटर्स का स्पॉइलर अलर्ट जारी किया था। उसके मुताबिक, जिन दो कंटेस्टेंट्स ने शो की ट्रॉफी जीती है, वह उर्फी जावेद और निकिता लूथर हैं। दिलचस्प बात ये है कि उर्फी और निकिता दोनों ही इनोसेंट प्लेयर हैं। उर्फी तो शुरुआत से शो की स्ट्रांग प्लेयर रही हैं, वहीं निकिता ने भी अपने दिमाग का बखूबी यूज किया।