---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

8.2 IMDb रेटिंग वाली बॉलीवुड फिल्म, जिसे साउथ ने 3 बार किया कॉपी; सारे रीमेक हुए सुपरहिट

बॉलीवुड की एक फिल्म ऐसी है जिसका रीमेक साउथ में 3 बार बन चुका है. वहीं बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की तीनों भाषाओं में भी ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. चलिए आपको भी हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं और किन-किन भाषाओं में ये रिलीज हो चुकी है?

Author Written By: Himani sharma Updated: Jan 9, 2026 13:44
the raja saab fame actor sanjay dutt
बॉलीवुड की वो फिल्म जिसके साउथ में बने 3 रीमेक

साउथ सिनेमा और बॉलीवुड में रीमेक फिल्मों का सिलसिला काफी पुराना है. कई साउथ फिल्में ऐसी होती हैं, जिन्हें बॉलीवुड में कॉपी किया जाता है. वहीं बॉलीवुड की भी कई फिल्में ऐसी हैं जिनका रीमेक साउथ सिनेमा में बन चुका है. आज हम एक ऐसी बॉलीवुड फिल्म की बात करने जा रहे हैं जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.2 है और इस फिल्म को तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में भी कॉपी किया जा चुका है. बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की तीनों भाषाओं में ये फिल्म सुपरहिट रही है. चलिए जानते हैं किन-किन नामों से इस फिल्म का रीमेक बन चुका है.

संजय दत्त की ब्लॉकबस्टर फिल्म

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो ‘द राजा साहब’ फेम एक्टर संजय दत्त की ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ है. साल 2003 में आई संजय दत्त की इस फिल्म को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में एक फर्जी डॉक्टर की कहानी को दिखाया गया है, जो मुन्ना भाई नाम का एक डॉन होता है लेकिन अपने माता-पिता को अपना प्रोफेशन एक डॉक्टर का बताता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: डेब्यू से बने स्टार, फिर मचाई ‘धूम’, अब 12 साल छोटी एक्ट्रेस संग लड़ा रहे इश्क; पहचाना कौन?

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उसके माता-पिता को सच्चाई पता चल जाती है. इसके बाद अपने माता-पिता का सपना पूरा करने के लिए मुन्ना डॉक्टर बनने का मन बना लेता है और एक नामी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले लेता है. इसके बाद कई मजेदार किस्से सामने आते हैं, जो ऑडियंस को खूब एंटरटेन करते हैं. ये ही वजह थी कि ऑडियंस को ये फिल्म काफी पसंद आई थी और ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसमें संजय दत्त के साथ-साथ अरशद वारसी, ग्रेसी सिंह, सुनील दत्त, बोमन ईरानी और जिमी शेरगिल मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Thalapathy Vijay की ‘जन नायकन’ को लेकर मद्रास हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, मिला U/A सर्टिफिकेट

किन भाषाओं में बना रीमेक?

बॉलीवुड की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म इतनी पॉपुलर हुई थी कि साउथ में भी इसे 3 बार कॉपी किया गया. तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में फिल्म का रीमेक बनाया गया और तीनों जगह ये फिल्म सुपरहिट रही. तेलुगु में ‘शंकर दादा एमबीबीएस’, तमिल में ‘वसूल राजा एमबीबीएस’ और कन्नड़ में ‘उप्पी दादा एमबीबीएस’ नाम से फिल्म को रिलीज किया गया. तेलुगु में लीड रोल चिरंजीवी, तमिल में कमल हासन और कन्नड़ में उपेंद्र ने निभाया था. 

First published on: Jan 09, 2026 01:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.