बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ (The Diplomat) होली के मौके पर 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। वैसे तो इस फिल्म को टक्कर देने के लिए बॉक्स ऑफिस पर कोई दूसरी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई लेकिन विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए बैठी है। खैर छुट्टी वाले दिन रिलीज हुई ‘द डिप्लोमैट’ ने अपने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की? आइए जानते हैं…
होली पर बेरंग रही फिल्म
जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को होली वाले दिन सिनेमाघरों में रिलीज जरूर किया गया लेकिन रंगों के त्योहार में भी यह फिल्म बेरंग रही। फिल्म को छुट्टी का कुछ खास फायदा नहीं मिल सका। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन अब्राहम की इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर कुल 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि शनिवार और रविवार की छुट्टी का फायदा इस फिल्म को मिल सकता है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: क्या बिग बॉस 18 की ‘लाडली’ ने ठुकराया खतरों के खिलाड़ी? ये हैंडसम हंक भी कर चुका मना!
असल घटना पर आधारित फिल्म
आपको बता दें कि जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ रियल लाइफ स्टोरी है, जिसमें भारतीय डिप्लोमैट जितेंद्र पाल सिंह (जेपी सिंह) का किरदार जॉन अब्राहम ने निभाया है। फिल्म को शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है। चूंकि इस फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ रुपये के आसपास बताया जाता है। इस हिसाब से पहले दिन की ओपनिंग कमाई कुछ बुरी भी नहीं है। कुल मिलाकर देखा जाए तो ‘द डिप्लोमैट’ ने ठीक-ठाक शुरुआत की है।
कैसी थी पिछली फिल्म की कमाई?
जॉन अब्राहम की पिछली रिलीज फिल्म ‘वेदा’ की बात करें तो इसका ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ‘द डिप्लोमैट’ से ज्यादा था। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने अपने पहले दिन पर 6.75 करोड़ की कमाई कर डाली थी। हालांकि उसके बाद से कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिली। नतीजा ये हुआ कि जॉन अब्राहम स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। अब देखना होगा कि ‘द डिप्लोमैट’ कमाई के मामले में मेकर्स को कितना मालामाल करती है?