The Bengal Files, Baaghi 4 Day 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का आना-जाना लगा रहता है। हाल ही में टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ और विवेक अग्रिहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। दोनों फिल्में एक ही दिन टिकट खिड़की पर आई हैं, तो जाहिर है कि इनमें क्लैश तो होना ही था। अब इन दोनों फिल्मों की कमाई के दूसरे दिन के आंकड़े आ गए हैं। आइए जानते हैं कि किस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है?
फिल्म ‘बागी 4’
Sacnilk.com की मानें तो, फिल्म ‘बागी 4’ ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन यानी पहले शनिवार को 9.00 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, अगर फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन 2.04 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन के ये आंकड़े अभी अनुमानित और शुरुआती हैं और इनमें बदलाव हो सकता है।
फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’
इसी के साथ अगर इन फिल्मों की टोटल कमाई की बात करें तो फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ ने दो दिनों में 3.79 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं, फिल्म ‘बागी 4’ ने दो दिन में 21.00 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। दोनों फिल्में पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर टकराई थी। ऐसे में इनकी कमाई पर भी इसका असर पड़ा है। हालांकि, दूसरे दिन से उम्मीद की गई थी कि फिल्मों की कमाई में उछाला आएगा, लेकिन सिर्फ ‘द बंगाल फाइल्स’ की कमाई में हल्का-सा उछाल आया है।
‘वॉर 2’, ‘कुली’ और ‘सैयारा’
फिल्म ‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ से टिकट खिड़की पर कई फिल्मों का राज रहा है। इन फिल्मों ने बेहद शानदार कलेक्शन किया है। इस लिस्ट में ‘वॉर 2’, ‘कुली’ और ‘सैयारा’ जैसी फिल्में हैं। इन सभी फिल्मों ने टिकट खिड़की पर खूब नोट छापे हैं। इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर ‘परम सुंदरी’ भी अपना जलवा दिखा चुकी है। हालांकि, इस फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की थी।
यह भी पढ़ें- Zakir Khan ने स्टेज शो से क्यों लिया ब्रेक? वजह बढ़ा सकती है टेंशन