---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

आयुष्मान खुराना की Thama कब होगी रिलीज? टीजर में नवाजुद्दीन के डायलॉग ने लूटी लाइमलाइट

Thama Teaser Out: आयुष्मान खुराना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'थामा' का टीजर रिलीज हो चुका है। मूवी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के एक डायलॉग ने ऑडियंस का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर फैंस इसे पसंद कर रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Aug 19, 2025 14:05

Thama Teaser Out: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी ‘थामा’ का टीजर रिलीज हो चुका है। मूवी में लव स्टोरी के साथ-साथ हॉरर सीक्वेंस और फनी सीक्वेंस देखने को मिल रहे हैं। वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी के एक डायलॉग ने आयुष्मान और रश्मिका से भी ज्यादा लाइमलाइट लूट ली। अब ऑडियंस को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार है। चलिए आपको भी बताते हैं ये मूवी सिनेमाघरों में कब दस्तक देने जा रही है?

यह भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana ने बेटी संग जमकर किया डांस, बीवी ने Deepika और Hrithik से कर दी शिकायत

---विज्ञापन---

नवाजुद्दीन का वैंपायर लुक

1.49 मिनट के इस टीजर की शुरुआत आयुष्मान के डायलॉग ‘रह पाओगी मेरे बिना सौ साल तक’ से शुरू होती है। वहीं इसके बाद खून खराबे के साथ-साथ एक्शन, इमोशन्स और हॉरर के सीन्स देखने को मिलते हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी मूवी में वैंपायर बने हैं और उनका लुक भी बेहद खतरनाक लग रहा है। इसके साथ मूवी में परेश रावल की भी झलक देखने को मिली।

कब रिलीज होगी मूवी?

वहीं बता दें ये मूवी इस साल दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। मूवी को स्त्री, भेड़िया और मुंज्या के मेकर्स ने ही बनाया है। वहीं इस मूवी की अनाउंसमेंट ‘मुंज्या’ मूवी के क्रेडिट सीन में की गई थी। मूवी में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं ‘स्त्री’ मूवी की तरह ही इसमें भी हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी सीन्स देखने को मिलेंगे। 

लाइमलाइट लूटने वाला डायलॉग

मूवी के टीजर में जिस सीन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वो नवाजुद्दीन का डायलॉग ही था। टीजर के लास्ट में वो वैंपायर के रूप में एक पेड़ पर बैठे दिखाई देते हैं। इस दौरान आयुष्मान और रश्मिका का एक रोमांटिक सीन भी देखने को मिलता है, जिस पर कमेंट करते हुए नवाज कहते हैं, ‘रुको मत, 75 साल के बाद रोमांटिक सीन देखने को मिल रहा है।’ ये सीन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: दो ‘ड्रीम गर्ल्स’ के बीच फंसे ‘धर्मेंद्र’, Ayushmann Khurrana ने शेयर की फोटो

First published on: Aug 19, 2025 02:01 PM

संबंधित खबरें