---विज्ञापन---

Ayushmann Khurrana ने बेटी संग जमकर किया डांस, बीवी ने Deepika और Hrithik से कर दी शिकायत

Ayushmann Khurrana Viral Dancing Video With Daughter: आयुष्मान खुराना और उनकी बेटी का डांसिंग वीडियो इंटरनेट की दुनिया पर वायरल हो गया है। जिसके बाद ताहिरा को दीपिका और ऋतिक रोशन को सफाई देनी पड़ गई।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 24, 2024 18:13
Share :
Ayushmann Khurrana Viral Dancing Video With Daughter
आयुष्मान खुराना और उनकी बेटी इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहे हैं

Ayushmann Khurrana Viral Dancing Video With Daughter: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की गिनती मल्टी टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में होती है। वो एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग में तो माहिर हैं ही, साथ ही उनकी डांसिंग स्किल्स कितनी बेहतरीन है अब ये भी साबित हो गया है। दरअसल, इस वक्त सोशल मीडिया पर एक बेहद क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आयुष्मान खुराना दिल खोलकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं एक्टर के साथ उनकी बेटी भी म्यूजिक प्ले होते ही जमकर थिरक रही है। अब बाप- बेटी का ये डुओ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें: Kajol को अचानक क्यों हुई बेटी की चिंता? बोलीं- ‘सोचती हूं दुनिया उसके साथ क्या…’

---विज्ञापन---

आयुष्मान का बेटी के साथ वीडियो वायरल

इन दोनों को अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) के पॉपुलर सांग ‘शेर खुल गए‘ (Sher Khul Gaye) पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। अपने घर में बिंदास होकर ये बाप-बेटी स्टैप मैच करते हुए पूरे दिल से डांस कर रहे हैं। वहीं, आयुष्मान के टैलेंट से तो सभी वाकिफ हैं लेकिन इस वीडियो के बाद एक्टर की बेटी ने सारी लाइमलाइट लूट ली है। जिस तरह से वरुष्का (Varushka) इस गाने पर परफॉर्म कर रही हैं उनके आगे तो आयुष्मान भी फीके लग रहे हैं। इस वीडियो को देख कहा जा सकता है कि बाप तो बाप, बेटी का क्या कहना। अब इस वीडियो के जरिए आयुष्मान खुराना की नन्हीं प्रिंसेस सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं और इसका क्रेडिट आयुष्मान खुराना की पत्नी को जाता है।

ताहिरा ने ऋतिक और दीपिका को भेजा मैसेज

दरअसल, ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने ही ये वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया है। इस एनर्जेटिक परफॉरमेंस के बाद उन्होंने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को टैग कर उनसे शिकायत की है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘घर के शेर खुल गए।’ इसके बाद उन्होंने ऋतिक और दीपिका को टैग करते हुए मजाक में लिखा, ‘ये दोनों आपके डांस स्टेप फॉलो नहीं कर रहे हैं क्योंकि ये कर ही नहीं सकते।’ इसके बाद ताहिरा ने इन दोनों को ऑल द बेस्ट विश करते हुए लिखा कि वो इस मूवी का इंतजार नहीं कर सकतीं।

आयुष्मान की बेटी पर फिदा हुए सेलेब्स

अब उनका ये पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया है। फैंस जमकर इस डांसिंग वीडियो को लाइक और शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, कई सेलेब्स भी इस वीडियो को देख आयुष्मान की बेटी को तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। न्यूली मैरिड मुक्ति मोहन ने कमेंट कर लिखा, ‘कितना मजेदार वीडियो है! मैं पूरे समय नाचती रही और देखती रही कि हमारी अगली पार्टी कब है? आइए एक साथ मिलें और डांस करें!’ इसके बाद उन्होंने एक और कमेंट कर लिखा, ‘यह लड़की पहले से ही स्कूल के लिए बहुत अच्छी है!’ इसके अलावा भी सभी फैंस और सेलेब्स ने आयुष्मान को बेटी को क्यूट बताया है और उन पर प्यार की बारिश की है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 24, 2024 06:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें