बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर फैन्स का एक्साइटमेंट इन दिनों सातवें आसमान पर है। हाल ही में फिल्म का पहला डांस ट्रैक ‘नशा’ सामने आया है, जिसने फैन्स की खुशी दोगुनी कर दी है। इस गाने में तमन्ना भाटिया का ग्लैमरस अंदाज और धमाकेदार डांस स्टेप्स ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। जैसे ही ये गाना सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ, लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई और कमेंट बॉक्स में तारीफों की झड़ी लग गई।
तमन्ना ने गाने नशा ने मचाया तहलका
11 अप्रैल को रिलीज हुए ‘नशा’ सॉन्ग में तमन्ना ने व्हाइट और गोल्डन आउटफिट में गजब का कहर ढाया है। उनके एक्सप्रेशंस से लेकर उनके मूव्स तक, हर चीज पर दर्शकों की नजरें टिकी रहीं। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी तारीफ में लिखा कि ‘सिस्टम ही हिल गया’, तो किसी ने उन्हें ‘प्योर ब्यूटी’ कहकर बुलाया। तमन्ना भाटिया के इस गाने को देखने के बाद उनका पॉपुलर गाना आज की रात भी अब फीका लग रहा है।
गाने को गाया है दमदार आवाज की मलिका जैसमीन सैंडलस ने, जिन्होंने तमन्ना की परफॉर्मेंस पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘तुम तो बिल्कुल हंस जैसी लग रही हो, ये गाना एकदम धमाका है।’
फिर दिखे तमन्ना के किलर मूव्स
इस गाने ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है, खासतौर पर उन लोगों के लिए जिन्होंने तमन्ना को इससे पहले ‘स्त्री 2’ के ‘आज की रात’ गाने में धमाल मचाते देखा था। अब एक बार फिर तमन्ना ने ये साबित कर दिया है कि वो न सिर्फ खूबसूरत हैं, बल्कि बेहतरीन डांसर भी हैं।
रेड 2 के लिए फैंस एक्साइटेड
‘रेड 2’ की बात करें तो ये फिल्म 2018 में आई सुपरहिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है। इस बार भी अजय देवगन अपने पुराने किरदार आयकर अधिकारी अमय पटनायक के रूप में वापसी कर रहे हैं। लेकिन इस बार उनके सामने एक दमदार विलेन के तौर पर नजर आएंगे रितेश देशमुख, जो फिल्म में एक पॉलिटिकल फिगर ‘दादा भाई’ का किरदार निभा रहे हैं। साथ ही वाणी कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इसका निर्देशन एक बार फिर मजबूत स्क्रिप्ट के साथ किया गया है।
जहां एक ओर फिल्म की कहानी, स्टार कास्ट और एक्शन सीक्वेंस पहले से ही चर्चा में थे, वहीं ‘नशा’ गाने ने इसे और भी हॉट टॉपिक बना दिया है। म्यूजिक लवर्स से लेकर फिल्म क्रिटिक्स तक, हर कोई तमन्ना की परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहा है।
‘नशा’ को देख फैंस की खुशी हुई दोगुनी
‘रेड 2’ का ये गाना साबित करता है कि फिल्म सिर्फ कंटेंट ही नहीं, बल्कि कमर्शियल एंटरटेनमेंट के मामले में भी दर्शकों को बांधने का माद्दा रखती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि 1 मई को फिल्म रिलीज होते ही ये बॉक्स ऑफिस पर कैसा जलवा दिखाती है। फिलहाल तो सोशल मीडिया पर ‘नशा’ का खुमार छाया हुआ है और तमन्ना भाटिया एक बार फिर दर्शकों के दिलों की धड़कन बन चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: Jaat की भी बाप निकली साउथ की ये न्यू रिलीज फिल्म, ट्रेड एनालिस्ट ने बताई फिल्म की कमजोरी