Nasha से लेकर Aaj Ki Raat तक… ये हैं तमन्ना भाटिया के आइटम नंबर सॉन्ग
Tamannaah Bhatia Dance Numbers: पॉपुलर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया से जुड़े हर अपडेट का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बीच हम आपको उनके डांस नंबर के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं...
Tamannaah Bhatia Dance Numbers. image credit- social media
Share :
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़
Tamannaah Bhatia Dance Numbers: पॉपुलर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया हमेशा ही अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं. आज 21 दिसंबर को अभिनेत्री अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर हम आपको उनके डांस आइटम नंबर्स के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं कि तमन्ना के सबसे पॉपुलर डांस आइटम नंबर कौन-कौन से हैं?
तमन्ना भाटिया के डांस नंबर्स
आज की रात- स्त्री 2
राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' तो हर किसी को याद ही होगी. इस फिल्म को लोगों का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में तमन्ना भाटिया ने अपने शानदार डांस मूव्स से स्क्रीन पर आग लगा दी थी. आज की रात (स्त्री 2) गाने को यूट्यूब पर 882 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. तमन्ना के इस गाने के लाखों चाहने वाले हैं और शादी-पार्टी में इस गाने को बजाया जाता है.
https://www.youtube.com/watch?v=roz9sXFkTuE
कावला- जेलर
तमन्ना भाटिया अपने शानदार डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस की एक्टिंग के अलावा लोगों को उनका डांस भी बेहद पसंद आता है. तमन्ना के डांस नंबर्स में फिल्म 'जेलर' का गाना कावला भी है. इस डांस नंबर में तमन्ना ने रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर की थी. यूट्यूब पर इस गाने को 383 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को शिल्पा राव और अनिरुद्ध रविचंदर ने गाया है.
https://www.youtube.com/watch?v=lM8h5Mm6ODo
गफूर- द बैड्स ऑफ बॉलीवुड
आर्यन खान की पॉपुलर सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में भी तमन्ना के डांस मूव्स ने लोगों का ध्यान खींचा था. सीरीज के गाने 'गफूर' में तमन्ना ने कमाल का डांस किया था. सीरीज के इस प्रमोशनल गाने को यूट्यूब पर 48 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में अभिनेत्री ने शक्ति कपूर, गुलशन ग्रोवर और रणजीत के साथ स्क्रीन शेयर की है.
https://www.youtube.com/watch?v=WsllF4THOYk
नशा- रेड 2
फिल्म 'रेड 2' के गाने नशा में भी तमन्ना ने बेहद कमाल का डांस किया है. यूट्यूब पर इसे 14 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाने में स्पेशल अपीयरेंस के लिए अभिनेत्री ने 1 करोड़ रुपये की मोटी रकम ली थी. इस गाने को जैस्मीन सैंडलस, सचेत टंडन, दिव्या कुमार और सुमंतो मुखर्जी ने गाया है.
https://www.youtube.com/watch?v=QPSAjqjylTc
अचाचो- अरनमनई 4
इसके अलावा 'अरनमनई 4' के गाने 'अचाचो' को भी लोगों ने बेहद पसंद किया है. इसके बोल विग्नेश श्रीकांत ने लिखे हैं जबकि संगीत हिपहॉप तमिझा ने तैयार किया है. वहीं, खारेस्मा रविचंद्रन, श्रीनिषा जयसीलन और हिपहॉप तमिझा ने इसे गाया है. फिलहाल, इस गाने को यूट्यूब पर 486 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
Tamannaah Bhatia Dance Numbers: पॉपुलर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया हमेशा ही अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं. आज 21 दिसंबर को अभिनेत्री अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर हम आपको उनके डांस आइटम नंबर्स के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं कि तमन्ना के सबसे पॉपुलर डांस आइटम नंबर कौन-कौन से हैं?
तमन्ना भाटिया के डांस नंबर्स
आज की रात- स्त्री 2
राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ तो हर किसी को याद ही होगी. इस फिल्म को लोगों का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में तमन्ना भाटिया ने अपने शानदार डांस मूव्स से स्क्रीन पर आग लगा दी थी. आज की रात (स्त्री 2) गाने को यूट्यूब पर 882 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. तमन्ना के इस गाने के लाखों चाहने वाले हैं और शादी-पार्टी में इस गाने को बजाया जाता है.
---विज्ञापन---
कावला- जेलर
तमन्ना भाटिया अपने शानदार डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस की एक्टिंग के अलावा लोगों को उनका डांस भी बेहद पसंद आता है. तमन्ना के डांस नंबर्स में फिल्म ‘जेलर’ का गाना कावला भी है. इस डांस नंबर में तमन्ना ने रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर की थी. यूट्यूब पर इस गाने को 383 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को शिल्पा राव और अनिरुद्ध रविचंदर ने गाया है.
गफूर- द बैड्स ऑफ बॉलीवुड
आर्यन खान की पॉपुलर सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में भी तमन्ना के डांस मूव्स ने लोगों का ध्यान खींचा था. सीरीज के गाने ‘गफूर’ में तमन्ना ने कमाल का डांस किया था. सीरीज के इस प्रमोशनल गाने को यूट्यूब पर 48 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में अभिनेत्री ने शक्ति कपूर, गुलशन ग्रोवर और रणजीत के साथ स्क्रीन शेयर की है.
---विज्ञापन---
नशा- रेड 2
फिल्म ‘रेड 2’ के गाने नशा में भी तमन्ना ने बेहद कमाल का डांस किया है. यूट्यूब पर इसे 14 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाने में स्पेशल अपीयरेंस के लिए अभिनेत्री ने 1 करोड़ रुपये की मोटी रकम ली थी. इस गाने को जैस्मीन सैंडलस, सचेत टंडन, दिव्या कुमार और सुमंतो मुखर्जी ने गाया है.
अचाचो- अरनमनई 4
इसके अलावा ‘अरनमनई 4’ के गाने ‘अचाचो’ को भी लोगों ने बेहद पसंद किया है. इसके बोल विग्नेश श्रीकांत ने लिखे हैं जबकि संगीत हिपहॉप तमिझा ने तैयार किया है. वहीं, खारेस्मा रविचंद्रन, श्रीनिषा जयसीलन और हिपहॉप तमिझा ने इसे गाया है. फिलहाल, इस गाने को यूट्यूब पर 486 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.