---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में छिन गई ‘बग्गा’ और ‘वायरल भाभी’ की पावर? नॉमिनेशन के बाद हो सकता है ये बड़ा बदलाव

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' की जेल में आज बड़ा बदलाव होगा। तजिंदर बग्गा और हेमा शर्मा बिग बॉस के घर में खुली हवा खाएंगे, तो उनकी जगह कोई और खास पावर का फायदा उठाएगा।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 10, 2024 17:25
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18‘ में कल वो हुआ जिसका इंतजार न सिर्फ कंटेस्टेंट्स बल्कि पूरे देश को था। कल ‘बिग बॉस 18’ का पहला नॉमिनेशन टास्क तो हुआ ही और सभी कंटेस्टेंट्स के असली चेहरे सामने आ गए। साथ ही एक और खास चीज देखने को मिली। बीते एपिसोड में तजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) और वायरल भाभी के नाम से मशहूर हेमा शर्मा (Hema Sharma) पहली बार जेल से बाहर नजर आए। इन दोनों को अभी तक बिग बॉस ने परमानेंट जेल से बाहर नहीं किया है।

‘बग्गा’ और ‘भाभी’ आएंगे जेल से बाहर

दरअसल, इन दोनों को सिर्फ नॉमिनेशन टास्क में हिस्सा लेने के लिए जेल से बाहर आने की अनुमति मिली थी। अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही इन दोनों को बिग बॉस की जेल से बाहर आने का गोल्डन चांस मिलने वाला है। अब ये दोनों भी बाहर आने के लिए तड़प रहे हैं और बिग बॉस से लगातार गुहार लगा रहे हैं। ऐसे में बिग बॉस लगता है जल्द ही इन दोनों की इस अर्जी को स्वीकार लेंगे। लेकिन अगर ये दोनों जेल से बाहर आते हैं तो इन्हें मिलने वाला विशेष अधिकार भी इनसे छीन जाएगा।

---विज्ञापन---

जेल से आउट होते ही पावर से धो बैठेंगे हाथ

आपको बता दें, अभी जेल में रहते हुए भी ये दोनों चाहे तो पूरे घर को हिलाकर रख सकते हैं। दरअसल, सबके राशन की कमान इन्हीं के हाथ में है। किसी को खाने-पीना का कोई भी सामान चाहिए तो उन्हें तजिंदर बग्गा या भाभी जी से ही गुजारिश करनी पड़ती है। वो चाहें तो राशन के बदले सभी को अपनी उंगलियों पर नचा सकते हैं। हालांकि, दोनों ही अपनी इस पावर का सही इस्तेमाल करने में बुरी तरह से नाकामयाब हो रहे हैं। वो न तो किसी को मना करते हैं और न ही इसके बदले में कोई शर्त रखते हैं। ऐसे में बिग बॉस ने इन्हें जो टास्क दिया था, जिसकी वजह से शो इंटरेस्टिंग हो सकता था वो अब बोर हो गया है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में किसका होगा पहला एविक्शन? सबसे कमजोर है ये कंटेस्टेंट

अब कौन होगा जेल के अंदर?

शायद ये भी एक कारण हो सकता है कि मेकर्स इन्हें जल्द ही जेल से बाहर करने वाले हैं। जेल से बाहर आते ही राशन पर जो उनका कब्जा था वो छूट जाएगा। वहीं, इनके बाद वकील साहब यानी गुणरत्न सदावर्ते (Gunaratna Sadavarte) जेल के अंदर कैद नजर आ सकते हैं। दरअसल, ताजा प्रोमो में नजर आ रहा है कि गुणरत्न को जेल में डालने की बात चल रही है और वो उसे लेकर तमाशा कर रहे हैं। वो जेल में जाने के लिए राजी नहीं हैं। अब वो मानते हैं या कुछ और होता है, ये आज रात के एपिसोड में देखने को मिलेगा।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Oct 10, 2024 05:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें