Taha Shah on his Struggle: अभिनेता ताहा शाह बदुश्शा ने इस साल खूब लाइमलाइट चुराई है और वो नेशनल क्रश बनकर सामने आए हैं। संयज लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से चर्चा में आए ताहा शाह के बारे में अक्सर इंटरनेट पर बातें होती रहती हैं। ताहा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करते रहते हैं। इस बीच अब ताहा ने अपने स्ट्रगल पर बात की है और बताया है कि कैसे 14 साल पहले वो डायरेक्टर से अप्रोच करते थे।
ताहा ने खुद किया रिवील
दरअसल, हाल ही में viralbhayani पर ताहा शाहा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ताहा अपने स्ट्रगल पर बात कर रहे हैं। वीडियो में ताहा को सुना जा सकता है कि मैंने बहुत सालों पहले 2012 में शायद जब यश राज में फिल्मफेयर हो रहा था, तो उस वक्त मैं बाहर इंतजार कर रहा था कि कोई मुझे भी मौका दे। ताहा ने वीडियो में आगे कहा कि मैं उस वक्त बाहर था तो मेरे पास अपनी शोरील थी।
क्या करते थे ताहा?
ताहा ने कहा कि जब मैं किसी डायरेक्टर को अंदर जाते देखता तो मैं उनको दे देता था या फिर मैं गाड़ी में फेंक देता था। उस वक्त मैं रोड़ पर होता था पैप्स के साथ। ताहा ने आगे कहा कि मैं सभी को थैंक्स करता हूं। ताहा का ये वीडियो जैसे ही सामने आया, तो लोगों ने इस पर रिएक्ट किया। ज्यादातर लोगों ने इस पर दिल की इमोजी और प्यार वाली इमोजी शेयर की हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
‘हीरामंडी’ में ताजदार के रोल में थे ताहा
गौरतलब है कि ताहा शाह इस साल आई पॉपुलर वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में ताजदार के रोल में थे। इस सीरीज में उनके काम को लोगों ने इतना पसंद किया कि वो नेशनल क्रश बन गए। लंबे टाइम तक ताहा उस वक्त चर्चा में भी रहे थे। सीरीज के तुरंत बाद ताहा को ताहा कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में भी देखा गया था। इस दौरान भी उनके लुक्स चर्चा में आ थे और लोगों ने उनपर खूब प्यार भी बरसाया था।
‘हीरामंडी’ से बने नेशनल क्रश
बता दें कि ‘हीरामंडी’ में ताहा शाह ने ‘ताजदार बलूच’ का किरदार निभाया है। इस सीरीज में ताहा ने बेहद कमाल का काम किया था, जिसके बाद वो खूब चर्चा में रहे। आज के समय पर ताहा की बड़ी फैन फॉलोइंग है और लोग उन्हें खूब प्यार भी देते हैं। सोशल मीडिया पर भी लोगों को ताहा के फोटोज और वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है।
यह भी पढ़ें- OTT पर मिलेगा एक्शन का डोज, आ गई Singham Again, कब और कहां देखें ये मल्टीस्टारर फिल्म?