---विज्ञापन---

कौन हैं Gauri Sawant? जिनके लिए Sushmita Sen ने भी तय किया ‘गाली से Taali तक’ का सफर

Sushmita Sen As Gauri Sawant In Taali: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘ताली’ (Taali) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। ये वेब सीरीज 15 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर रिलीज होने वाली हैं। वहीं, आज (7 अगस्त) को साथ ही इस सीरीज का […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Aug 7, 2023 12:53
Share :
Sushmita Sen As Gauri Sawant In Taali
Sushmita Sen As Gauri Sawant In Taali

Sushmita Sen As Gauri Sawant In Taali: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘ताली’ (Taali) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। ये वेब सीरीज 15 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर रिलीज होने वाली हैं। वहीं, आज (7 अगस्त) को साथ ही इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज होने वाला है, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और ट्रेलर के रिलीज होने का वेट कर रहे हैं। इस सीरीज में सुष्मिता ट्रांसजेंडर गौरी सावंत (Gauri Sawant) का किरदार निभाने वाली हैं, जो रियल लाइफ पर बेस्ड है।

हालांकि, बेहद से लोग ये नहीं जानते कि आखिर श्रीगौरी सावंत (Shreegauri Sawant) कौन हैं? श्रीगौरी सावंत एक ट्रांसजेंडर सोशल वर्कर हैं, जो सालों से दूसरे ट्रांसजेंडर्स और किन्नरों के लिए काम कर रही हैं और उनको पहचाना दिलाने की कोशिश कर रही हैं। गौरी सावंत कई बड़े इवेंट्स का हिस्सा भी रह चुकी हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘कमेंट्स में लोग छक्का लिख रहे हैं इसलिए मैंने..’, ट्रोलर्स को लेकर Sushmita Sen ने उठाया बड़ा कदम

जानी-मानी हस्ती हैं Shreegauri Sawant

इतना ही नहीं वो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फेमस रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) में भी आ चुकी हैं। इसके अलावा साल 2000 में श्रीगौरी सावंत ने अपने कुछ जानकारों की मदद से एक ट्रस्ट की भी शुरुआत की, जिसका नाम ‘सखी चार चौगी’ ट्रस्ट (Sakhi Char Chowghi Trust) है। इस के जरिए गौरी सभी किन्नरों के लिए काम कर रही हैं।

पिता ने कर दिया था अंतिम संस्कार

श्रीगौरी सावंत (Shreegauri Sawant) का जन्म महाराष्ट्र के एक मराठी परिवार में हुआ था। उनका असली नाम गणेश नंदन था, लेकिन उनको धीरे-धीरे अपने अंदर कुछ बदलाव महसूस होने लगा। हालांकि, बेहद कम उम्र में उनके सिर से मां का साया उठ चुका था। समझने वाला कोई नहीं था। पिता ने उनको घर से निकाल दिया और उन्होंने 15-16 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था।

खुद को ऐसे बनाया Shreegauri Sawant

उनके घर से जाने के बाद उनके पिता ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया था। उनका एक भाई भी है, जो उनको पसंद नहीं करता। इसके बाद गौरी सावंत ने हमसफर ट्रस्ट (Humsafar Trust) की मदद ली और खुद को गौरी सावंत में बदल लिया। गौरी सवांत ने एक बेटी को भी गोद लिया, जिसका नाम गायत्री रखा। अब गायत्री 24 साल की हो चुकी है।

HISTORY

Written By

Vandana Saini

First published on: Aug 07, 2023 12:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें