बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत का केस आज काफी गरमाया हुआ है। 8 जून 2020 में दिशा सालियान की मौत हुई थी। दिशा का बिल्डिंग से गिरने की वजह से निधन हुआ था। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था, जबकि दिशा का परिवार इस मौत को संदिग्ध मानता है। अब दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने इस मामले में नए सिरे से जांच की अपील की है। उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर कर आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और जांच सीबीआई को सौंपने की गुजारिश की।
दिशा सालियान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठे सवाल
दिशा सालियान की मौत पर इतना विवाद क्यों चल रहा है? ये भी बता देते हैं। दरअसल, दिशा सालियान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ किया गया है कि उनकी मौत 14वीं मंजिल से गिरने से हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, गिरने के कारण दिशा सालियान के सिर और शरीर के कई हिस्सों में कई अप्राकृतिक चोटें आई थीं। आपको बता दें, इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न का जिक्र नहीं था। अब दिशा के पिता के वकील ने सवाल उठाया है कि 14 मंजिला इमारत से शरीर 25 फीट दूर कैसे गिर सकता है?
4 मंजिला इमारत से गिरने पर भी गायब थे चोट के निशान
साथ ही ये भी कहा गया है कि 14 मंजिला इमारत से बॉडी के गिरने पर वहां खून की एक भी बूंद नहीं मिली। इतना ही नहीं पोस्टमार्टम के बाद जब बॉडी परिवार को सौंपी गई, तो उस पर कोई चोट का निशान भी नहीं था। दिशा सालियान के कपड़े भी फॉरेंसिक जांच के लिए समय पर भेजे गए थे और उन्हें गायब कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर लगी मुहर, वकील ने सुनाया कोर्ट का फैसला
पिता ने की गैंगरेप और हत्या की जांच की मांग
वकील ने अब इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भी झूठा बताया है। सवाल तो ये भी उठता है कि दिशा सालियान का पोस्टमार्टम मौत के दो दिन बाद क्यों किया गया था? इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत से भी दिशा के मामले का लिंक जोड़ा जा रहा है। एक्स मैनेजर की मौत के 6 दिन बाद सुशांत ने भी आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत की गुत्थी भी अभी तक सुलझी नहीं है। आपको बता दें, अब दिशा सालियान के पिता ने बॉम्बे हाई कोर्ट में बेटी की हत्या और गैंगरेप की जांच की मांग के लिए याचिका दायर की है।