Sushant Singh Rajput Birthday: बॉलीवुड का वो अभिनेता जिसने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली। हम बात कर रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत की, जिन्होंने ना सिर्फ अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता बल्कि उनकी दरियादिली भी लोगों को बेहद पसंद आती थी।
आज भले ही वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन हर किसी के दिल में सुशांत की आज भी एक अलग जगह है। आज यानी 21 जनवरी को दिवंगत एक्टर का जन्मदिन होता है।
यह भी पढ़ें- ‘मुझे माफ कर दो…’, जब हुआ अपने किए का पछतावा, तो इन सितारों ने सरेआम मांगी माफी
सिनेमा को हुई बड़ी क्षति
साल 2020, 14 जून को अचानक से एक खबर आई, जिससे ना सिर्फ मीडिया इंडस्ट्री बल्कि पूरा देश सन्न रह गया। खबर थी सुशांत सिंह राजपूत के निधन की, जिसे सुनकर ना सिर्फ फैंस बल्कि हर एक इंसान मायूस हो गया। सुशांत के जाने से सिनेमाजगत को तो बड़ी क्षति हुई ही, साथ ही एक बेहद शानदार इंसान भी इस दुनिया को अलविदा कह गया। सुशांत अपनी मां से बेहद प्यार करते थे। एक्टर के एक पोस्ट में उनकी मां के लिए उनका प्यार साफ झलकता है।
सुशांत ने शेयर किया था पोस्ट
अपने इंस्टाग्राम पर सुशांत से अपनी मां के साथ एक फोटो शेयर की थी, जो ब्लैक एंड व्हाइट है। इस फोटो में एक तरफ सुशांत की मां है, तो दूसरी तरफ वो खुद। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा कि आंसुओं की बूंदो से अतीत धुंधला हो रहा है और मुस्कराहटें एक उभरते सपने की तरह। #मां और दिल का इमोजी। एक्टर के इस पोस्ट से साफ दिखता है कि वो अपनी मां से बहुत प्यार करते थे।
यूजर्स कर रहे एक्टर को बर्थडे विश
वहीं, अब अभिनेता के इसी पोस्ट पर उनके फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि हैप्पी बर्थडे सर, दूसरे यूजर ने लिखा कि मैनी मैनी हैप्पी रिर्ट्नस ऑफ द डे। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि मिस यू सर। एक अन्य यूजर ने लिखा कि हैप्पी बर्थडे सुशांत। इस तरह अब यूजर्स एक्टर को बर्थडे विश कर रहे हैं।
बहन ने किया बर्थडे विश
सुशांत के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी बहन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लंबा चौड़ा नोट लिखा है।