---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

टीवी से बॉलीवुड तक बनाई पहचान, फिल्मों से किया फैंस को मोटिवेट; फिर अचानक दुनिया छोड़कर चला गया ये सितारा

बॉलीवुड के एक सितारे ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपने करियर के पीक पर जाकर ऐसा कदम उठाया जिससे पूरा देश सदमे में आ गया था. टीवी से लेकर बॉलीवुड तक पहचान बनाने वाले इस सितारे के निधन ने उनके करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया था. चलिए आपको भी एक्टर की फिल्मी लाइफ के बारे में बताते हैं.

Author Written By: Himani sharma Updated: Jan 20, 2026 11:30
Sushant singh Rajput birth anniversary
करियर के पीक पर दुनिया को कहा अलविदा
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने टीवी से अपना करियर शुरू किया और बाद में ये सितारे बॉलीवुड के स्टार बन गए. ये सितारे न्यू कमर्स के लिए इंडस्ट्री में एक मिसाल बन गए. आज हम एक ऐसे सितारे की बात करने जा रहे हैं जो अपने टीवी सीरियल से घर-घर में छा गया थे. वहीं बाद में इस सितारे ने बॉलीवुड में कदम रखा और यहां भी अपनी पहचान स्टार के रूप में बना ली. लेकिन 6 साल पहले एक ऐसा हादसा हुआ कि ये सितारा अपने करोड़ों फैंस को छोड़कर दुनिया से ही चला गया. एक्टर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी. जी हां हम बात कर रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत की. 21 जनवरी को सुशांत की बर्थ एनिवर्सरी है. चलिए आपको एक्टर के फिल्मी करियर के बारे में बताते हैं.

एक्टिंग करियर

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2008 में की थी. इस दौरान एक्टर का पहला शो ‘किस देश में है मेरा दिल’ टेलीकास्ट हुआ था. अपने डेब्यू शो से ही सुशांत ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली थी. इसके बाद साल 2009 में एक्टर की लाइफ में एक ऐसा शो आया जिसने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया. इस शो का नाम ‘पवित्र रिश्ता’ था. शो में सुशांत सिंह राजपूत का मानव का किरदार ऑडियंस के दिलों में छा गया था. शो में सुशांत सिंह राजपूत के साथ अंकिता लोखंडे भी लीड रोल में थी और दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Border 2 में सनी देओल के साथ क्यों नहीं हैं तब्बू? फिल्म प्रोड्यूसर ने किया बड़ा खुलासा

एक के बाद एक दी बेहतरीन फिल्में

टीवी की दुनिया के स्टार बनने के बाद सुशांत ने बॉलीवुड में कदम रखा. साल 2013 में एक्टर ने ‘काय पो छे’ मूवी से इंडस्ट्री में कदम रखा. इस फिल्म में सुशांत के साथ राजकुमार राव और अमित साध लीड रोल में नजर आए थे. अपनी पहली फिल्म से ही सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में अपने कदम जमा लिए. इसके बाद ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘पीके’ और ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ जैसी फिल्मों में एक्टर नजर आए. साल 2016 में आई ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ ने एक्टर को बॉलीवुड का स्टार बना दिया. ये फिल्म पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित थी, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की और इस तरीके से सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के स्टार बन गए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 1 मिनट से ज्यादा का होगा ‘धुरंधर 2’ का टीजर, CBFC ने दिया A सर्टिफिकेट, ‘धुरंधर: द रिवेंज’ होगा सीक्वल का नाम!

कैसे हुआ निधन?

‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के बाद सुशांत ने राब्ता, केदारनाथ, सोनचिड़िया, छिछोरे और दिल बेचारा जैसी फिल्मों में काम कर ऑडियंस का दिल जीता. सुशांत बॉलीवुड में एक के बाद एक अच्छी फिल्म दे रहे थे लेकिन साल 2020 में एक्टर की लाइफ में एक ऐसी घटना घटी, जिससे पूरा देश सदमे में आ गया. एक्टर ने अपने मुंबई वाले घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि उनके परिवार वाले इसे आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर बताते हैं, लेकिन पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत मानसिक रूप से काफी परेशान थे, जिसके चलते उन्होंने सुसाइड कर लिया.

First published on: Jan 20, 2026 11:30 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.