---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Surinder Shinda Passes Away: नहीं रहे पंजाब के फेमस सिंगर सुरिंदर शिंदा, 64 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Surinder Shinda Passes Away: आज सुबह पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से बुरी खबर आई। प्रसिद्ध पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा का बुधवार यानी 26 जुलाई को निधन हो गया है। सुरिंदर शिंदा 64 साल के थे। लुधियाना के डीएमसीएच अस्पताल में सिंगर का निधन हुआ है। बता दें कि सुरिंदर लंबे समय से बीमार थे और जिंदगी […]

Author Published By : Nancy Tomar Updated: Jul 26, 2023 12:12
Surinder Shinda Passes Away
Surinder Shinda Passes Away

Surinder Shinda Passes Away: आज सुबह पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से बुरी खबर आई। प्रसिद्ध पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा का बुधवार यानी 26 जुलाई को निधन हो गया है। सुरिंदर शिंदा 64 साल के थे। लुधियाना के डीएमसीएच अस्पताल में सिंगर का निधन हुआ है।

बता दें कि सुरिंदर लंबे समय से बीमार थे और जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। सिंगर के निधन से हर ओर दुख की लहर है। वहीं, पूरी पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है। सिंगर के निधन पर तमाम सेलेब्स और फैंस उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर भावभीनी श्रद्धांजली दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

लंबे समय से बीमार थे सुरिंदर शिंदा

बता दें कि डीएमसीएच अस्पताल में भर्ती करने से पहले सुरिंदर शिंदा को सपिरेटरी इंफेक्शन के कारण दूसरे अस्पताल में एडमिट किया गया था। सिंगर की हालत में सुधार नहीं हुआ और फिर उन्हें डीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर के कारण हुआ सिंगर का निधन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हॉस्पिटल के अधिकारियों का कहना है कि शिंदा को एक हफ्ते से ज्यादा समय से पहले अस्पताल के पल्मोनरी केयर वार्ड में भर्ती कराया गया था और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। साथ ही जानकारी दी गई कि मरीज की बुधवार सुबह 7.30 बजे अस्पताल में मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर के कारण मौत हो गई।

---विज्ञापन---

कई हिट गानों को सुरिंदर ने दी अपनी आवाज

बता दें कि सुरिंदर शिंदा बहुत फेमस सिंगर थे। उन्होंने कई हिट गानों को अपनी आवाज दी और इस लिस्ट में ‘पुत्त जट्टां दे’, ‘जट्टा जियोना मोर’, ‘काहर सिंह दी माउट’ जैसे गाने शामिल हैं। बताते चलें कि सुरिंदर ‘ऊंचा दर बेब नानक दा’ और ‘पुत्त जट्टां दे’ जैसी पंजाबी फिल्मों में बतौर एक्टर भी नजर आ चुके हैं। सुरिंदर शिंदा फेमस पंजाबी सिंगर कुलदीप मानक के कलीग थे और उन्होंने दिवंगत अमर सिंह चमकीला को म्यूजिक में बड़ा नाम बनाने में भी मदद की है।

सुरिंदर पाल धम्मी था शिंदा का असली नाम

इसके साथ ही बता दें कि शिंदा का असली नाम सुरिंदर पाल धम्मी था और उनके परिवार में उनका बेटा मनिंदर शिंदा हैं। सुरिंदर के निधन से हर कोई दुखी है और अब सभी उन्हें श्रद्धांजली दे रहे हैं।

First published on: Jul 26, 2023 12:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.