Sunny Deol-Bobby Deol In The Great Indian Kapil Show: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र (Dharmendra) की पिछले साल एक फिल्म आई थी। फिल्म का नाम था 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में थे। लेकिन फिल्म से असली लाइमलाइट धर्मेंद्र लूटकर ले गए थे। अभिनेत्री शबाना आज़मी के साथ उनका लिप-लॉक काफी चर्चा में आ गया। आलम ये था कि लोग रणवीर और आलिया से ज्यादा धर्मेंद्र के किसिंग सीन के दीवाने हो गए। अब धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल ने अपने पापा को लेकर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि उनके पापा जैसा रोमांटिक कोई और करता तो मजा नहीं आता।
देओल ब्रदर्स के साथ कपिल की मस्ती
बता दें कि सनी देओल और बॉबी देओल कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए शो '
द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचे थे। ये शो शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर टेलीकास्ट किया गया। शो के दौरान कपिल शर्मा ने सनी पाजी और बॉबी के साथ खूब मस्ती-मजाक किया। वहीं देओल ब्रदर्स ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सीक्रेट्स खोले। इस बीच बॉबी देओल ने कहा, 'मेरे पिता की पिछले साल फिल्म आई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी। इसमें उन्होंने जिस तरह से किरदार निभाया मुझे नहीं लगता कोई दूसरा निभा सकता था।'
https://www.instagram.com/reel/C6jJ_bKLOhK/?utm_source=ig_embed&ig_rid=9b7e6a15-e8b0-415c-9bd8-0e6a3a3d922f
यह भी पढ़ें: Sunny Deol का लकी चार्म कौन? एक्टर ने Kapil के शो पर कही दिल की बात, Bobby Deol के नहीं रुके आंसू
कपिल ने धरम पाजी पर कही ये बात
इसके बाद कपिल शर्मा ने धर्मेंद्र की किसिंग सीन की चर्चा की। कपिल ने कहा कि, 'आप सभी को पता है कि इस साल देओल ब्रदर्स ने खूब गदर मचाया। सनी पाजी के डायलॉग सुनकर लोग खूब तालियां बजा रहे थे। बॉबी देओल ने एनिमल में डायलॉग भी नहीं बोला फिर भी सीटियां बज रही थीं।' कपिल ने आगे कहा, 'सनी पाजी गदर में एक्शन कर रहे थे। बॉबी देओल एनिमल में एक्शन कर रहे थे। उधर, धरम पाजी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रोमांस कर रहे थे।'
https://www.instagram.com/p/C6iubfZPDlP/?img_index=1
पिता को लेकर बॉबी देओल क्या बोले?
कपिल की ये बातें सुनकर सभी लोग शो में हंसने लग गए। इसके बाद कपिल ने कहा कि, 'धरम पाजी हैं ही इतने अच्छे कि उन्हें देखकर लोग उनसे मोहब्बत कर लेते हैं।' इसके बाद कपिल कहते हैं कि आप तीनों को अगर 100 तक का नंबर दिया जाए तो सबसे ज्यादा रोमांटिक कौन है आपके हिसाब से। इसपर तुरंत बॉबी कहते हैं, 'मेरे पापा को लाखों में नंबर जाएगा। उनसे ज्यादा रोमांटिक कोई नहीं हो सकता।' ये सुनकर सब हंसने लगते हैं।
इसके अलावा कपिल शर्मा ने सनी देओल और बॉबी देओल के साथ गेसिंग गेम भी खेला। कृष्णा अभिषेक ने एनिमल के रणविजय का किरदार निभाकर देओल ब्रदर्स को एंटरटेन किया। इसके अलावा बॉबी ने सुनील ग्रोवर के साथ एनिमल में अपने गाने 'जमाल कुडु' को रीक्रिएट भी किया। बता दें कि कपिल शर्मा का ये शो नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
Sunny Deol-Bobby Deol In The Great Indian Kapil Show: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र (Dharmendra) की पिछले साल एक फिल्म आई थी। फिल्म का नाम था ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में थे। लेकिन फिल्म से असली लाइमलाइट धर्मेंद्र लूटकर ले गए थे। अभिनेत्री शबाना आज़मी के साथ उनका लिप-लॉक काफी चर्चा में आ गया। आलम ये था कि लोग रणवीर और आलिया से ज्यादा धर्मेंद्र के किसिंग सीन के दीवाने हो गए। अब धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल ने अपने पापा को लेकर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि उनके पापा जैसा रोमांटिक कोई और करता तो मजा नहीं आता।
देओल ब्रदर्स के साथ कपिल की मस्ती
बता दें कि सनी देओल और बॉबी देओल कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो‘ में पहुंचे थे। ये शो शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर टेलीकास्ट किया गया। शो के दौरान कपिल शर्मा ने सनी पाजी और बॉबी के साथ खूब मस्ती-मजाक किया। वहीं देओल ब्रदर्स ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सीक्रेट्स खोले। इस बीच बॉबी देओल ने कहा, ‘मेरे पिता की पिछले साल फिल्म आई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी। इसमें उन्होंने जिस तरह से किरदार निभाया मुझे नहीं लगता कोई दूसरा निभा सकता था।’
यह भी पढ़ें: Sunny Deol का लकी चार्म कौन? एक्टर ने Kapil के शो पर कही दिल की बात, Bobby Deol के नहीं रुके आंसू
कपिल ने धरम पाजी पर कही ये बात
इसके बाद कपिल शर्मा ने धर्मेंद्र की किसिंग सीन की चर्चा की। कपिल ने कहा कि, ‘आप सभी को पता है कि इस साल देओल ब्रदर्स ने खूब गदर मचाया। सनी पाजी के डायलॉग सुनकर लोग खूब तालियां बजा रहे थे। बॉबी देओल ने एनिमल में डायलॉग भी नहीं बोला फिर भी सीटियां बज रही थीं।’ कपिल ने आगे कहा, ‘सनी पाजी गदर में एक्शन कर रहे थे। बॉबी देओल एनिमल में एक्शन कर रहे थे। उधर, धरम पाजी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रोमांस कर रहे थे।’
पिता को लेकर बॉबी देओल क्या बोले?
कपिल की ये बातें सुनकर सभी लोग शो में हंसने लग गए। इसके बाद कपिल ने कहा कि, ‘धरम पाजी हैं ही इतने अच्छे कि उन्हें देखकर लोग उनसे मोहब्बत कर लेते हैं।’ इसके बाद कपिल कहते हैं कि आप तीनों को अगर 100 तक का नंबर दिया जाए तो सबसे ज्यादा रोमांटिक कौन है आपके हिसाब से। इसपर तुरंत बॉबी कहते हैं, ‘मेरे पापा को लाखों में नंबर जाएगा। उनसे ज्यादा रोमांटिक कोई नहीं हो सकता।’ ये सुनकर सब हंसने लगते हैं।
इसके अलावा कपिल शर्मा ने सनी देओल और बॉबी देओल के साथ गेसिंग गेम भी खेला। कृष्णा अभिषेक ने एनिमल के रणविजय का किरदार निभाकर देओल ब्रदर्स को एंटरटेन किया। इसके अलावा बॉबी ने सुनील ग्रोवर के साथ एनिमल में अपने गाने ‘जमाल कुडु’ को रीक्रिएट भी किया। बता दें कि कपिल शर्मा का ये शो नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।