Gadar 2 Box Office Collection Day 44: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी, जिसके बाद फिल्म करीबन 6 हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर’ मचा रही है। फिल्म ने इन दिनों में कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े, जिनमें से एक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) और प्रभास (Prabhas) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली 2’ (Baahubali 2) का नाम भी शामिल है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 44 दिन हो चुके हैं और फिल्म अभी भी लगातार बड़े पर्दे पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन अब सिनेमाघरों के बड़े पर्दे पर फिल्म अपने आखिरी पड़ाव पर है।
जी हां… ‘तारा सिंह’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस को अलविदा कहने वाले हैं बावजूद इसके फिल्म ने शनिवार को भी काफी अच्छी कमाई करते हुए अपने क्लब में 522.84 करोड़ का शानदार कलेक्शन जमा किया। भले ही फिल्म सिनेमाघरों में को अलविदा कहने वाली है, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
44वें दिन भी Gadar 2 ने की शानदार कमाई
वहीं अगर सनी देओल (Sunny Deol) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2 Box Office Collection Day 44) के बारे में बात की जाए तो, फिल्म ने शनिवार को भी 50 लाख ही शानदार कमाई करते हुए 522.84 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया। कमाल की बात ये है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अब 7वां हफ्ता शुरु हो चुका है। वहीं, अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने 700 करोड़ से ज्यादा है, जिसका डेटा अभी साफ नहीं हो पाया है।
OTT पर कब और कहां रिलीज होगी Gadar 2?
साथ ही अगर अनिल शर्मा (Anil Sharma) के निर्देशन में बनी सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर 2’ के ओटीटी पर रिलीज की बात की जाए तो, रिपॉर्ट्स के मुताबिक फिल्म अगले महीने 6 अक्टूबर को Zee5 पर रिलीज हो सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 60 करोड़ के बजट में तैयार हुई और बॉक्स ऑफिस पर 522.84 करोड़ की कमाई करने वाली सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ के ओटीटी राइट्स 50 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं।