---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या Bigg Boss 18 में होगी Bhagya Lakshmi फेम एक्टर की एंट्री? काफी आगे बढ़ चुकी मेकर्स से बातचीत

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' के लिए एक ऐसा नाम सामने आया है जिसे स्प्लिट्सविला में काफी पसंद किया गया है। ये एक्टर पॉपुलर शो 'भाग्य लक्ष्मी' के बाद अब सलमान खान के शो में एंट्री ले सकता है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Sep 29, 2024 18:36
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18‘ शुरू होने में महज एक हफ्ता बाकी है और अभी भी मेकर्स कंटेस्टेंट्स की तलाश कर रहे हैं। ऐसा लगता है आखिरी दिन तक शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम में फेरबदल हो सकते हैं। अब तक आपने कई लिस्ट देखी होंगी जिनमें हर दिन नाम बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, अब सलमान खान (Salman Khan) के शो के लिए एक नया नाम सामने आया है। अब एक पॉपुलर एक्टर की इस रियलिटी शो में एंट्री की खबर सामने आ रही है।

‘बिग बॉस 18’ में दिखेंगे स्प्लिट्सविला एक्टर?

इस एक्टर को आपने अब तक कई पॉपुलर शोज में देखा होगा। ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ (Splitsvilla) और ‘भाग्य लक्ष्मी’ (Bhagya Lakshmi) जैसे शोज में इस एक्टर को काफी पॉपुलैरिटी मिली है। वहीं, अब ये शख्स टीवी के सबसे कंट्रोवर्शियल शो में भी नजर आ सकता है। वैसे ‘स्प्लिट्सविला’ के कई कंटेस्टेंट्स के नाम इस शो के लिए सामने आ चुके हैं। हालांकि, अब जो नाम सामने आया है वो बिल्कुल नया है। अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स का दावा है कि ‘स्प्लिट्सविला’ फेम एक्टर आकाश चौधरी (Akash Choudhary) को ‘बिग बॉस 18’ के लिए अप्रोच किया गया है।

---विज्ञापन---

कहां अटकी है बातचीत?

इतना ही नहीं इस शो को लेकर उनकी मेकर्स से बातचीत भी जारी है। कहा जा रहा है कि आकाश चौधरी शो में शामिल होने को लेकर मेकर्स से मीटिंग कर रहे हैं। अभी बातचीत पैसों को लेकर चल रही है और अगर एक्टर के मुताबिक उन्हें फीस मिली तो वो जरूर इस शो का हिस्सा बनेंगे। अभी कई जरूरी चीजों पर डिस्कशन चल रहा है और कई क्लॉज पर भी बातचीत जारी है। अब एक्टर के करीबी सूत्र ने तो ये खबर लीक कर दी है जबकि एक्टर की तरफ से इस मामले पर कोई रिएक्शन या कन्फर्मेशन नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: आज मिलेगा Khatron Ke Khiladi 14 का विनर, सीजन 1 से लेकर ये हैं अब तक के विजेता

पहले भी स्प्लिट्सविला स्टार्स का दिखा जलवा

आपको बता दें, आकाश चौधरी से पहले उनकी कई दोस्त भी इस शो में नजर आ चुके हैं। नैना सिंह (Naina Singh), प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) और दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ये सभी स्प्लिट्सविला के कंटेस्टेंट्स थे, जिन्होंने बिग बॉस ने खूब हंगामा मचाया है। इस बार आकाश चौधरी इनकी कमी शो में पूरी करते हुए नजर आ सकते हैं।

First published on: Sep 29, 2024 06:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें