---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Special Ops 2 से पहले OTT पर देख डालें ये 5 स्पाई फिल्में-सीरीज, सस्पेंस-थ्रिल देख हो जाएंगे इम्प्रेस

Spy Stories Movies-Web Series: के. के. मेनन की वेब सीरीज 'ऑप्स सीजन 2' जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। इसे देखने से पहले ओटीटी पर मौजूद 5 स्पाई सीरीज और फिल्में देख सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 17, 2025 11:14
Spy Stories Movies-Web Series
स्पेशल ऑप्स 2 से पहले देख लें ये स्पाई फिल्में-सीरीज। Photo Credit- Social Media

Spy Stories Movies-Web Series: बॉलीवुड एक्टर के. के. मेनन की स्पाई जासूस पर बेस्ड वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। इस सीरीज का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला। अब इसके दूसरे सीजन के साथ स्पाई जासूस फिर से जियो हॉटस्टार पर वापसी कर रहे हैं। स्पेशल ‘ऑप्स सीजन 2’ 18 जुलाई को स्ट्रीम हो रही है। अगर आपको इस तरह की सीरीज देखना पसंद है तो हम आपको स्पाई स्टोरीज पर ही बेस्ड 5 ऐसी पॉपुलर सीरीज के बारे में बताएंगे जिन्हें आप घर बैठकर देख सकते हैं।

फैमिली मैन

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की पॉपुलर वेब सीरीज फैमिली मैन स्पाई स्टोरी पर बेस्ड सीरीज है। इस सीरीज की कहानी एक आम इंसान के इर्द-गिर्द घूमती है जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी में एक स्पेशल सेल के रूप में भी काम करता है। फैमिली मैन के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं।

---विज्ञापन---

कमांडो

साल 2013 में रिलीज हुई एक्शन-एडवेंचर फिल्म कमांडो में विद्युत जामवाल लीड रोल में नजर आए हैं। इसमें उन्होंने इंडियन कमांडर करण का किरदार प्ले किया है, जिस पर भारतीय जासूस होने का आरोप लगता है। इस फिल्म के अभी तक तीन पार्ट्स आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Jio Hotstar पर एंटरटेन करने आ रहे 7 नए शो, लिस्ट में वेब सीरीज और फिल्म भी शामिल

द फ्रीलांसर

टीवी एक्टर मोहित रैना की वेब सीरीज द फ्रीलांसर साल 2023 में रिलीज हुई थी। इस सीरीज को भाव धूलिया ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में मोहित ने एक्स पुलिस अफसर का किरदार निभाया है। वह सीरिया जाकर ISIS के कब्जे में फंसी अपने दोस्त की बेटी को बचाता है।

मद्रास कैफे

साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म मद्रास कैफे भी स्पाई स्टोरीज पर बेस्ड फिल्म है। इसमें जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आए हैं, जिसमें उन्होंने भारतीय खुफिया एजेंट का किरदार प्ले किया है। कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, वह खुद को एक्स प्राइम मिनिस्टर के मर्डर में फंसा हुआ पाता है।

सेक्रेड गेम्स

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स भी एक बेहतर ऑप्शन है। इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। सीरीज में अंडरवर्ल्ड की काली दुनिया की सच्चाई दिखाई गई है।

First published on: Jul 17, 2025 11:14 AM

संबंधित खबरें