---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मर्डर-मिस्ट्री के लवर्स के लिए ही बनी है ये साउथ की फिल्म, एक-एक सीन में सस्पेंस की भरमार

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं। ऐसे में साउथ की एक ऐसी फिल्म है जिसमें सस्पेंस और थ्रिल कूट-कूट कर भरा हुआ है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 16, 2025 15:12
Murder Mystery Movie
Murder Mystery Movie

सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री फिल्मों के शौकीन अगर कुछ नया कॉन्टेंट और रोमांच चाहते हैं तो ‘हिट द फर्स्ट केस’ साउथ की एक शानदार फिल्म है जिसे उन्हें जरूर देखना चाहिए। इस फिल्म ने न सिर्फ सस्पेंस की परिभाषा को एक नई दिशा दी है, बल्कि इसकी कहानी और क्लाइमैक्स भी दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं।

कैसी है फिल्म की कहानी? 

ये फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी और जबरदस्त हिट साबित हुई थी। फिल्म की IMDb रेटिंग 7.6 है, जो दर्शाता है कि ये फिल्म दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों के बीच काफी पसंद की गई थी। ‘हिट द फर्स्ट केस’ की कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपहरण कर ली जाती है। ये केस एक ऐसे पुलिस अधिकारी को सौंपा जाता है, जो मानसिक तौर पर पूरी तरह से स्वस्थ नहीं है। पुलिस अधिकारी का मानसिक संघर्ष और उसकी कोशिशें फिल्म को और भी रोमांचक बनाती हैं।

---विज्ञापन---

सस्पेंस और रहस्य से भरी है फिल्म 

इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं विश्वाक सेन, जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्म को एक नई पहचान दी। फिल्म की कहानी इतनी जटिल और दिलचस्प है कि हर एक मोड़ पर दर्शकों का दिल धड़कता रहता है। सस्पेंस और रहस्य के बीच ये फिल्म न सिर्फ एक थ्रिलर है, बल्कि मानसिक और इमोशनल संघर्षों को भी सामने लाती है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है।

---विज्ञापन---

‘हिट द फर्स्ट केस’ की कहानी को लेकर लोग काफी एक्साइटेड थे और फिल्म ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक नया मानक स्थापित किया था। फिल्म की परिपक्व कहानी और हर किरदार की गहरी परतें दर्शकों को अंत तक बांधकर रखती हैं। यही कारण है कि इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है, जिससे लोग इसे कहीं से भी आसानी से देख सकते हैं।

ये फिल्म सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री के शौकिनों के लिए परफेक्ट फिल्म साबित होती है। खासकर उन दर्शकों के लिए जो नीरस रोमांस या हल्के-फुल्के कॉमेडी ड्रामा से ऊब चुके हैं, ये फिल्म उनके लिए बेहतरीन विकल्प है। इसके क्लाइमैक्स को देखकर हर दर्शक हैरान रह जाएगा, क्योंकि फिल्म का अंत पूरी तरह से अप्रत्याशित और चौंकाने वाला होता है।

बॉलीवुड में भी बनी थी रीमेक 

दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म की सफलता ने बॉलीवुड में भी छाप छोड़ी। 2022 में इसी नाम से बॉलीवुड में भी एक रीमेक बनी थी, जिसमें राजकुमार राव ने मुख्य भूमिका निभाई थी। बॉलीवुड में भी ये फिल्म सफल रही और इसके सस्पेंस-थ्रिलर रूप ने हिंदी दर्शकों को भी बहुत प्रभावित किया।

‘हिट द फर्स्ट केस’ सिर्फ एक साउथ फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसा अनुभव है जिसे मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस के शौकीन हर शख्स को एक बार जरूर देखना चाहिए। तो अगर आप भी रोमांच और सस्पेंस के प्रेमी हैं, तो इस फिल्म को देखना न भूलें और अपने अनुभवों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखिए।

यह भी पढ़ें: Krystle D’Souza ने जब ‘बिस्कुट’ खाकर किया गुजारा, पेट भरने के लिए कौन बना था मसीहा?

First published on: Apr 16, 2025 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें