---विज्ञापन---

Stree 2 के ‘सरकटे का आतंक’ भुला देगी साउथ की ये फिल्म, OTT पर मिली है जबरदस्त रेटिंग

South Horror Movie: पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'स्त्री 2: सरकटे का आतंक' और 'भूल भुलैया 3' आपने देखी होगी। आज हम आपको उस फिल्म के बारे में बताएंगे जिसका क्लाइमैक्स आपके होश उड़ा देगा।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jan 13, 2025 15:56
Share :
south horror movie kalinga climax will surprise you watch on prime video
South Horror Movie. File Photo

South Horror Movie: आजकल कॉमेडी-हॉरर फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। पिछले साल 2024 में ‘स्त्री 2: सरकटे का आतंक’ और ‘भूल भुलैया 3’ जैसी कई फिल्में रिलीज हुई जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया। इसी साल एक और हॉरर फिल्म रिलीज हुई जिसे लोगों ने बेशुमार प्यार दिया। तेलुगु सिनेमा की इस फिल्म ने जब बॉक्स ऑफिस पर एंट्री की तो दर्शकों का डर से पसीना छूटने लगा। IMDb पर इस फिल्म को जबरदस्त की रेटिंग दी गई। आज हम आपको इसी फिल्म के बारे में बताएंगे जो आपका मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इसका क्लाइमैक्स आपके होश उड़ा देगा।

क्या है फिल्म का नाम?

यहां जिस फिल्म के बारे में बात हो रही है, उसका नाम ‘कलिंगा’ है। यह फिल्म पिछले साल 13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में एक्टर ध्रुव वायु और प्रज्ञा नयन जैसे स्टार्स नजर आए हैं। ध्रुव वायु ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। उनके अलावा एक्टर आदुकलम नरेन ने इस फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाया है, जिसकी काफी चर्चा हुई थी।

---विज्ञापन---

Kalinga Movie Review - Game Changer Movie Review, Ram Charan's Game Changer Review, Game Changer Review & Rating

क्या है ‘कलिंगा’ की कहानी?

1 घंटे 56 मिनट वाली इस हॉरर फिल्म ‘कलिंगा’ की कहानी हिंदू माइथॉलजी की दंत कथाओं के आधार पर बुनी गई है। फिल्म की कहानी शुरू होती है कलिंग समय से जब भूख से तड़पने वाले लोग अपने ही बॉडी पार्ट्स को खाना शुरू कर देते हैं। ऐसी ही घटनाएं अदीवी गांव में होने लग जाती हैं। लिंगा (ध्रुव वायु) अपने बचपन के प्यार से शादी करने के लिए अदीवी गांव जाने का मन बनाता है। यहीं से फिल्म में नया मोड़ आता है, जिसे जानने के लिए आप फिल्म को जरूर देंखें।

---विज्ञापन---

Kalinga Movie (Sep 2024) - Trailer, Star Cast, Release Date | Paytm.com

इस OTT प्लेटफॉर्म पर मौजूद

बता दें कि फिल्म ‘कलिंगा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है। इस फिल्म को प्राइम ने 8 की रेटिंग दी है, जबकि IMDb पर इसे 7.9 की रेटिंग दी गई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म का क्लाइमैक्स आपको ‘सरकटे का आतंक’ भी भुला देगा।

यह भी पढ़ें: 250 करोड़ की मूवी बॉक्स ऑफिस पर बनी डिजास्टर, हिल गया था सुपरस्टार का स्टारडम

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jan 13, 2025 03:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें