आज का दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए काफी भारी है। एक ही दिन में इंडस्ट्री से 2 बुरी खबरें सामने आ चुकी हैं। ऐसा लग रहा है जैसे सिनेमा जगत पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हाल ही में अनिल कपूर की मां का निधन हुआ था। उसके बाद आज सुबह-सुबह मशहूर प्रोडक्शन डिजाइनर वासिक खान की मौत की खबर सामने आई थी। वहीं, अब जाने-माने कॉमेडियन की पत्नी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अब इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
कॉलीवुड के कॉमेडी किंग की पत्नी का निधन
साउथ के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन गौण्डामणि की पत्नी शांति ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने 5 मई, 2025 को अपनी अंतिम सांस ली है। चेन्नई में कॉमेडियन गौण्डामणि की पत्नी शांति का निधन हुआ है। कॉलीवुड के कॉमेडी किंग कहे जाने वाले गौण्डामणि की जिंदगी में मायूसी छा गई है। बताया जा रहा है कि हेल्थ कम्प्लीकेशन्स के कारण कॉमेडियन की पत्नी ने 67 साल की उम्र में दम तोड़ दिया।
हेल्थ इश्यूज की वजह से हुआ निधन
बताया जा रहा है कि शांति पिछले कुछ दिनों से हेल्थ इश्यूज का सामना कर रही थीं और मेडिकल ट्रीटमेंट के बावजूद उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी। आज सुबह 10:30 बजे शांति ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। पत्नी को खोने के बाद एक्टर बुरी तरह से टूट गए हैं। आपको बता दें, इन दोनों ने साल 1963 में लव मैरिज की थी और 6 दशकों से ज्यादा समय इनका रिश्ता चला है। इन दोनों की 2 बेटियां भी हैं।
அக்கா மறைவுக்கு ஆழ்ந்த இரங்கல் – Sathyaraj#Goundamani #Sathyaraj #Actor #Shanthi #RIP #ShanthiGoundamani #ShanthiGoundamanideath #RIPShanthiGoundamani #ShanthiGoundamaniRIP #death #Goundamaniwife #Goundamaniwifedeath #Gemcinemas pic.twitter.com/joA9QOkCEs
---विज्ञापन---— Gem cinemas (@GemCinemas) May 5, 2025
यह भी पढ़ें: Hina Khan के साथ ICU में 5 दिन तक क्या हुआ? एक्ट्रेस का छलका दर्द
घर पर रखे गए अंतिम दर्शन
अब शांति के अंतिम दर्शन के लिए चेन्नई के तेनाम्पेट में उनके घर पर दोस्त, रिश्तेदार और शुभचिंतक पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। इंडस्ट्री के लोग कॉमेडियन गौण्डामणि के घर शोक मनाने और उन्हें सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। एक्टर सत्यराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मुझे गौण्डामणि के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बताने की जरूरत नहीं है, हर कोई जानता है। हमने कई फिल्मों में साथ काम किया और अब उनकी पत्नी मेरे लिए बहन जैसी थीं। उनका निधन हो गया है। मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।’