मुंबई: बॉलीवुड की फैशन डीवा सोनम कपूर (Sonam Kapoor) जो हाल ही में मां बनी हैं, उन्हें प्रेग्नेंसी के बाद पहली बार स्टनिंग और कूल अंदाज में स्पॉट किया गया, जब एक बार फिर उन्होंने अपने फैशन गेम से सभी को चकित कर दिया।
एक्ट्रेस को शनिवार को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट (Sonam Kapoor airport look) पर देखा गया, जब उन्होंने ऑल ब्लैक लुक धारण कर रखा था। अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के दो महीने बाद वो ट्रैवेलिंग के लिए घर से बाहर निकलीं।
इस दौरान सोनम ने ब्लैक टॉप और पैंट के साथ ब्लैक ब्लेज़र और व्हाइट शूज़ कैरी किया। इसके अलावा उन्होंने गले में नेक पीस, रेड लिप्स्टिक और ब्लैक शेड्स के साथ अपना लुक पूरा किया। फ्लाइट पकड़ने के लिए उन्हें बहुत सारे सामान के साथ देखा गया।
पैपराजी वीरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर उनका ये वीडियो (Sonam Kapoor spotted video) साझा किया, जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “सो स्टनिंग।” वहीं दूसरे ने लिखा, “वास्तव में फैशन के मामले में सोनम का टेस्ट बहुत अच्छा है।”
वहीं सोनम के कुछ देर बाद ही उनके अभिनेता पिता अनिल कपूर को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया वो भी ऑल ब्लैक लुक में। बता दें, जब से सोनम ने अपने बेबी बॉय का स्वागत किया था तब से वह मुंबई में अपने घर पर ही थीं। कुछ पारिवारिक समारोहों में भाग लेने के अलावा उन्होंने हाल ही में एक भव्य दिवाली पार्टी का भी आयोजन किया था, जिसमें मलाइका अरोड़ा, अथिया शेट्टी, कृति सेनन, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर से लेकर मसाबा गुप्ता और रकुल प्रीत सिंह तक सभी ने शिरकत की।