बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान ने सोशल मीडिया पर महाकाल मंदिर में दर्शन की फोटो शेयर की हैं। जिसमें वे मंदिर में भारतीय जनता पार्टी के कानपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश अवस्थी के छोटे बेटे शुभम अवस्थी के साथ पूजा करते नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जय बाबा महाकाल, ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव लिखा है। हालांकि उन्होंने शुभम के बारे में पोस्ट में कुछ भी नहीं लिखा है।
ऑपरेशन सिंदूर कप में बनी थीं चीफ गेस्ट
बीती 30 जून को कानपुर के ग्रीनपार्क में सांसद रमेश अवस्थी ने ऑपरेशन सिंदूर कप का आयोजन कराया था। इसमें सांसदों और सेना के अधिकारियों के बीच मैच रखा गया था। जिसमें सोनल चौहान चीफ गेस्ट के रूप में भी मौजूद थीं।
एक साथ की पूजा
सोनल ने सोशल मीडिया पर एक छोटा सी वीडियो भी शेयर की है। इसमें शुभम और सोनल एक साथ मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेते और पूजा करते नजर आ रहे हैं। इस पर सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि सोनल के साथ शुभम महाकाल मंदिर गए थे। फिलहाल वो अभी मध्यप्रदेश में ही हैं। शुभम पेशे से सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं। उन्होंने अपनी लॉ की पढ़ाई नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से की है।
गौतम गंभीर ने भी किए दर्शन
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर महाकाल मंदिर में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ने अपनी पत्नी नताशा जैन और दोनों बेटियों के साथ नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल की पूजा की। इस दिन तड़के तीन बजे शुरू हुई भस्म आरती में भी गौतम गंभीर, सोनल चौहान आदि वीवीआईपी ने भाग लिया।