बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर ने क्रिकेटर मंसूर अली खान पाटौदी से उस दौर में शादी की थी, जब लोग दूसरे धर्म में शादी करने से हिचकिचाते थे. यहां तक कि खुलकर बात भी नहीं कर पाते थे. दूसरे धर्म में शादी की बात करना भी पाप माना जाता था. इंटरफेथ रिश्तों को समाज आसानी से स्वीकार नहीं करता था।बावजूद इसके, शर्मिला ने हिम्मत दिखाई और उन्होंने मंसूर अली खान से धर्म बदलकर शादी कर ली. यहां तक कि उन्होंने अपने प्यार के लिए ना केवल अपना धर्म बदला बल्कि अभिनेत्री ने अपना नाम भी बदल लिया था. इसका खुलासा खुद उनकी बेटी ने किया है. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
दरअसल, सोहा अली खान ने हाल ही में हॉटरफ्लाई से बात की. इस दौरान उन्होंने मां शर्मिला टैगोर और पिता मंसूर अली खान पटौदी की शादी को लेकर बात की.सोहा ने बताया, ‘उन्होंने अपना धर्म बदल लिया था. ये काफी कंफ्यूजिंग था, क्योंकि कई बार वह आयशा के नाम से साइन करती हैं और कई बार वह शर्मिला लिखती हैं. लेकिन वह हमेशा ही अपने प्रोफेशनल करियर में शर्मिला टैगोर ही रहीं. लोग उन्हें आज भी इसी नाम से जानते हैं. लेकिन, उनका नाम आयशा भी है.’

यह भी पढ़ें: BCCI के किस फैसले पर भड़क गईं सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर? जानिए क्या है पूरा मामला!
परिवार, प्यार और चुनौतियां
सोहा बताती हैं कि मां शर्मिला ने उस दौर में ऐसी शादी की जब लोग इंटरफेथ मैरिज के बारे में बात करने से हिचकिचाते थे. अभिनेत्री आगे कहती हैं कि क्योंकि उनकी मां (शर्मिला टैगोर) हमेशा से ही अपनी शर्तों पर जीती थीं चाहे वह करियर चुनना हो या शादी करने का फैसला. शर्मिला पहले भी अपने रिश्ते को लेकर बात कर चुकी हैं. उन्होंने बरखा दत्त के साथ मोजो स्टोरी में बात करते हुए कहा था कि उनके घरवालों को टेलीग्राम्स मिला करते थे, जिनमें लिखा होता था कि ‘अब गोलियों से बात होगी’. लेकिन शादी और रिसेप्शन दोनों ही बहुत शांतिपूर्वक ढंग से हुए और सार्वजनिक तौर पर कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ। यह कहीं ना कहीं दिखाता है कि प्रेम और पारिवारिक समझ ने समाज की आलोचनाओं को मात दी.

विरासत, पहचान और आगे का सफर
मंसूर अली खान पटौदी से शादी के बाद शर्मिला के तीन बच्चे हैं, सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान. सैफ और सोहा, दोनों फिल्मों में सक्रिय हैं, जबकि सबा ज्वेलरी डिजाइन और समाज सेवा के क्षेत्रों में काम कर रही हैं. सोहा ने कहा है कि उनकी मां ने हमेशा ही वो किया जो उन्हें सही लगा और बिना किसी झिझक के बोल्ड फैसले भी लिए चाहे वो बिकिनी पहनना हो या एक्टिंग करना. उनकी कहानी आज भी उन लोगों के लिए प्रेरणा से भरी है, जो पारंपरिक बाधाओं से आगे बढ़ना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: भारतीय फिल्मों में किसने पहनी थी पहली बार बिकिनी? Bigg Boss 18 में होगी उस हसीना की पोती की एंट्री?