Who is Samanta Dhulipala: इस वक्त साउथ में खुशियों की बहार आई है। नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। ऐसे में जाहिर है कि हर कोई इस शादी के लिए बेहद एक्साइटेड है। फैमिली से लेकर फैंस तक हर कोई नागा और शोभिता की शादी की फोटोज का इंतजार कर रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं फोटोज
हालांकि इस बीच कपल की शादी से पहले की रस्मों की फोटोज सामने आ रही हैं। इन सबके बीच एक नाम भी बेहद सुर्खियों में है और वो है सामंथा का। अब आप सोच रहे होंगे कि सामंथा रुथ, नागा की पहली वाइफ हैं, तो जाहिर है कि उनकी दूसरी शादी के बीच वो सुर्खियों में रहेंगी ही, लेकिन हम जिसकी बात कर रहे हैं वो नागा की एक्स वाइफ नहीं हैं।
शोभिता धुलिपाला की बहन
दरअसल, यहां हम जिन सामंथा की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि नागा की होने वाली साली यानी शोभिता धुलिपाला की बहन सामंथा धुलिपाला हैं। अब नागा की एक्स वाइफ और उनकी होने वाली साली का नाम एक जैसा है, तो जाहिर है कि चर्चा में तो होगा ही। साथ ही दोनों को लेकर एक कंफ्यूजन भी होगा, लेकिन यहां पर कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भले ही दोनों का नाम एक है, लेकिन सरनेम अलग-अलग है, जिससे उनकी पहचान आसानी से होती है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
कौन हैं सामंथा धुलिपाला?
सामंथा धुलिपाला, शोभिता धुलिपाला की छोटी बहन हैं। इसके साथ ही अगर सामंथा की बात करें तो वो एक डॉक्टर भी हैं। सामंथा मैक्स हेल्थकेयर के साथ एक सलाहकार के रूप में काम करती है। मेडिकल ग्रुप की आधिकारिक वेबसाइट पर उनके बारे में जानकारी मौजूद है। सामंथा ने अपनी एमबीबीएस डॉ. डी.वाई. से पूरी की।
न्यूरोलॉजिस्ट से की है शादी
साल 2019 में पाटिल मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पुणे और 2022 में उसी कॉलेज से रेडियो-डायग्नोसिस में एमडी किया है। साल 2023 और 2024 में बार्सिलोना विश्वविद्यालय और रॉयल कॉलेज ऑफ रेडियोलॉजिस्ट में कुछ फेलोशिप भी हासिल की है। बता दें कि सामंथा भ्रूण और रेडियोलॉजी में भी स्पेशलिस्ट हैं। सामंथा की शादी साहिल गुप्ता से हुई है, जो एक न्यूरोलॉजिस्ट हैं।
यह भी पढ़ें- Vikrant Massey ने खेला ‘पीआर स्टंट’, 12वीं फेल एक्टर के रिटायरमेंट पर कौन क्या बोला?