Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और कार्तिक आर्यन की फिल्मों ने दिवाली के खास मौके पर एक साथ सिनेमाघरों में एंट्री की। एक तरफ सिंघम अगेन दर्शकों का दिल जीतने उतरी। दूसरी ओर भूल भुलैया 3 के साथ रूह बाबा की 2 साल बाद वापसी हुई। दोनों ही फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार था।
यही वजह है कि ओपनिंग डे पर दर्शकों की भीड़ अपनी-अपनी पसंदीदा फिल्म को देखने के लिए लगातार बढ़ती रही। रोहित शेट्टी या अनीस बज्मी किसकी फिल्म ने ओपनिंग डे में बॉक्स ऑफिस पर डंका बजाया यह रिपोर्ट आ गई है। आइए जानते हैं कि पहले दिन कौन किस-पर भारी पड़ा?
बॉक्स ऑफिस पर गूंजी बाजीराव की दहाड़
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म सिंघम अगेन शुक्रवार, 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस मल्टीस्टारर फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया। सिंघम (अजय देवगन) और लेडी सिंघम (दीपिका पादुकोण) का भौकाल कम नहीं था कि चुलबुल पांडे (सलमान खान) ने पूरी महफिल लूट ली।
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंघम अगेन ने ओपनिंग डे पर 43.50 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई कर डाली। आज वीकेंड के मौके पर यह आंकड़ा डबल होने की पूरी उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: अंजुलिका-मंजुलिका में फिर उलझे रूह बाबा, देखने से पहले पढ़ें रिव्यू
रूह बाबा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म
सिंघम अगेन को टक्कर देने के लिए कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर एंट्री मारी। रूह बाबा की 2 साल बाद वापसी से फैंस बेहद एक्साइटेड दिखे। हालांकि शाम होते-होते रूह बाबा, बाजीराव सिंघम को टक्कर देने में थोड़ा पीछे रह गए। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, भूल भुलैया 3 ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 35.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह कलेक्शन सिंघम अगेन से कम रहा।
यह अलग बात है कि भूल भुलैया 3 कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई। बता दें कि एक्टर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में भूल भुलैया 2 (14.11 करोड़), सत्यप्रेम की कथा (9.25 करोड़) और पति पत्नी और वो (9.10 करोड़) शामिल हैं। इस लिहाज से भूल भुलैया 3 उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है।
दोनों ही फिल्मों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग
गौरतलब है कि सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 दोनों ही बड़े बजट की फिल्में हैं। दोनों ही फिल्मों में एक नहीं बल्कि कई बड़े स्टार्स शामिल हैं। इसके अलावा एक और दिलचस्प बात है कि दोनों ही फिल्मों के पिछले पार्ट जबरदस्त हिट रहे हैं और इनकी अपनी अलग फैन फॉलोइंग रही है। अब आने वाले दिनों में दर्शकों की पसंदीदा फिल्म कौन सी बनती है, यह देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है।