---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Darshan Raval ने स्टेज पर बढ़ती बदतमीजियों पर जताई चिंता, बोले- ‘आज पानी है कल…’

Singer Darshan Raval: सिंगर दर्शन रावल ने अब स्टेज पर आर्टिस्ट के साथ फैंस द्वारा किए जा रहे बर्ताव पर नाराजगी जताई है। अक्सर स्टेज पर पानी की बोतल फेंके जाने को उन्होंने आर्टिस्ट का अपमान बताया है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Dec 29, 2023 19:30
Singer Darshan Raval
Image Credit: Instagram

Singer Darshan Raval: आपने सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो देखे होंगे जहां कॉन्सर्ट के दौरान किसी सिंगर पर हमला हुआ हो। अक्सर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे आर्टिस्ट के साथ फैंस बदतमीजी कर जाते हैं। एक बार कैलाश खेर (Kailash Kher) कर्नाटक में अपना कॉन्सर्ट कर रहे थे तभी उनपर किसी ने पानी की बोतल फेंक कर मारी थी। इसके अलावा अरिजीत सिंह (Arijit Singh) से लेकर सोनू निगम (Sonu Nigam) तक वक्त-वक्त पर इसी तरह से स्टेज पर परफॉर्म करते हुए इन अभद्र घटनाओं का शिकार बन चुके हैं। ऐसे में अरिस्ट्स के साथ बढ़ते इन किस्सों पर अब बॉलीवुड के मशहूर सिंगर दर्शन रावल (Darshan Raval) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर अपनी चिंता भी जाहिर की है।

यह भी पढ़ें: Jhalak Dikhhla Jaa से एविक्ट होने पर टूटे Vivek Dahiya, कोना पकड़ दिन-रात रोते रहे एक्टर

---विज्ञापन---

दर्शन के साथ स्टेज पर हुई बदसलूकी

बता दें, जल्द ही दर्शन रावल इंडिया के 10 शहरों का टूर करेंगे। लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने सेफ्टी पर बात करते हुए पुराने दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि कैसे कुछ लोग पीछे से आए और स्टेज पर कूद पड़े और उन्होंने इस दौरान सिंगर को पकड़ने की भी कोशिश की। इतना ही नहीं एक बार तो फैंस ने बैरिकेड तोड़ने की भी कोशिश की और ये काफी डरावना है। ऐसे में उन्हें सेफ्टी को लेकर दर लगता है क्योंकि उन्हें नहीं पता हमला करने वाला कौन है और किस इरादे से आया है। कई बार तो लोग अपने पसंदीदा कलाकार को देख इमोशनल हो जाते हैं और ऐसी हरकत कर बैठते हैं। सिंगर के मुताबिक इमोशनल होना गलत नहीं है लेकिन स्टेज पर घुस आना एकदम गलत है।

सिंगर का फूटा गुस्सा

इसके बाद दर्शन ने आर्टिस्ट पर बोतल फेंकने वालों पर कहा कि ये एक बड़ी इंसल्ट है। साथ ही उन्होंने उन लोगों को एहसास दिलने के लिए कहा कि अगर आर्टिस्ट उनके साथ यही हरकत करे तो? क्या ये उन्हें अच्छा लगेगा? दर्शन के मुताबिक इस हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि ‘आज तो पानी है तो कल कुछ भी हो सकता है।’ उन्होंने ये भी कहा कि ‘अगर कोई मेरे ऊपर ये सब फेंकता है तो में अपना आपा खो दूंगा जिसके बाद वो मौजूद सभी लोगों का मूड खराब हो जाएगा।’ इन सब चीजों का ब्लेम उन्होंने मैनेजमेंट पर लगाया है।

मैनेजमेंट को बताया कसूरवार

सिंगर का कहना है कि ज्यादातर इसमें लोगों का कसूर नहीं होता ये सब इसलिए होता है क्योंकि इवेंट ढंग से मैनेज नहीं होता। मैनेजमेंट की ओर से बेंची हुईं टिकट्स वेन्यू की कैपेसिटी से ज्यादा होती हैं। यानी 2 हजार की कैपेसिटी में 5 हजार लोग आ जाते हैं जिसके बाद वहां सफोकेशन बढ़ जाती है। बस फिर लोग दुर्घटनाएं होती है और कई बार तो हादसों में लोग अपने करीबियों को भी खो देते हैं।

First published on: Dec 29, 2023 07:30 PM

संबंधित खबरें