Firing outside Ap Dhillon House: कनाडा के वैंकूवर में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर हाल ही में हुई फायरिंग की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। विक्टोरिया आइलैंड पर हुई इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया। यहां पर एपी ढिल्लों का घर है। फायरिंग के बाद अब सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं और अभी तक फायरिंग करने वालों की पहचान नहीं हो पाई है।
फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली
फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने ली है। इस मामले में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि 1 सितंबर की रात कनाडा के विक्टोरिया आइलैंड और वुडब्रिज, टोरंटो में फायरिंग की गई। इस पोस्ट में दावा किया गया है कि दोनों घटनाओं की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा ने ली है। पोस्ट में ये भी लिखा गया है कि ढिल्लों के बंगले पर फायरिंग की गई है, साथ ही सलमान खान और ढिल्लों के रिश्ते को लेकर भी टिप्पणी की गई है।
पोस्ट में क्या कुछ लिखा गया?
पोस्ट में धमकी भरे शब्दों में कहा गया है कि जो अंडरवर्ल्ड लाइफ की नकल करते हैं, असल में वो जीवन हम जी रहे हैं। इसके साथ ही इसमें ये भी चेतावनी दी गई है कि अगर कोई अपनी औकात में नहीं रहेगा तो नतीजे भुगतने होंगे। सुरक्षा एजेंसियां इस पोस्ट के वास्तविकता को जांचने में लगी हैं और साथ ही फायरिंग के कारणों का भी पता लगाने का प्रयास कर रही हैं।
मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग
---विज्ञापन---◆ लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी#APDhillon #LawrenceBishnoi | Lawrence Bishnoi pic.twitter.com/0ZC7RcNw73
— News24 (@news24tvchannel) September 2, 2024
गिप्पी ग्रेवाल के घर पर भी चली थीं गोलियां
इस घटना से पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से ऐसी ही एक घटना की गई थी। कुछ महीने पहले गोल्डी बिश्नोई गैंग ने गिप्पी ग्रेवाल के विदेश स्थित घर पर फायरिंग की थी। कनाडा पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और न ही कोई गिरफ्तारी की गई है।
सलमान खान के घर पर फायरिंग
ये मामला लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है। इससे पहले भी 14 अप्रैल 2023 को सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर भी फायरिंग की गई थी। इस घटना को दो मोटरसाइकिल सवारों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने घटना के दो दिन बाद विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात से गिरफ्तार किया था और बिश्नोई गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
View this post on Instagram
एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुई फायरिंग ने न सिर्फ कनाडा में बल्कि भारत में भी सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। ये घटना इस बात की ओर इशारा करती है कि अंडरवर्ल्ड के गैंग्स की गतिविधियां अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फैल रही हैं। अब देखना ये है कि इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां और कनाडा पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती हैं।
यह भी पढ़ें: IC-814 में आतंकियों के नाम छिपाने पर बवाल, BJP ने विजय वर्मा की सीरीज पर दी तीखी प्रतिक्रिया