---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sikandar BO Collection Day 2: दूसरे दिन सलमान की सिकंदर का चला जादू, कमा लिए इतने नोट!

सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर क्या-कुछ कमाल किया है। पहले दिन जहां फिल्म ने 26 करोड़ कमाए वहीं दूसरे दिन भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला। चलिए आपको बताते हैं फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 1, 2025 07:40
Sikandar
Sikandar

सलमान खान की मच अवेटेड ईद रिलीज ‘सिकंदर’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। फैंस की बेसब्री आखिरकार खत्म हुई और फिल्म की ओपनिंग ने साबित कर दिया कि सलमान का क्रेज अब भी बरकरार है। पहले दिन 26 करोड़ की कमाई के बाद, दूसरे दिन भी फिल्म ने 29 करोड़ का बिजनेस किया, जिससे कुल कलेक्शन 55 करोड़ तक पहुंच गया।

फिल्म को मिली धमाकेदार ओपनिंग

सलमान खान की हर फिल्म के साथ फैंस की उम्मीदें बढ़ जाती हैं और ‘सिकंदर’ को लेकर भी ऐसा ही हुआ। फिल्म की पहले दिन की कमाई ने इसे बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में शुमार कर दिया। ए.आर. मुरुगदोस द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और हाई-ऑक्टेन ड्रामा देखने को मिलता है, जो दर्शकों को सीट से बांधे रखने में कामयाब होता है।

---विज्ञापन---

दूसरे दिन भी रहा बंपर रिस्पॉन्स

फिल्म की कमाई दूसरे दिन भी जोरदार रही। छुट्टी का फायदा मिलते हुए ‘सिकंदर’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 29 करोड़ की कमाई की। इस हिसाब से दो दिनों में कुल 55 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पहले ही 54 करोड़ के शानदार ओपनिंग कलेक्शन के साथ आगे बढ़ चुकी है।

---विज्ञापन---

क्या फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी?

हालांकि, फिल्म की भव्यता और स्टार कास्ट को देखते हुए इसकी तुलना सलमान की पिछली ब्लॉकबस्टर्स से की जा रही है। जहां एक तरफ फैंस सलमान की ऑनस्क्रीन मौजूदगी को पसंद कर रहे हैं, वहीं समीक्षकों के बीच फिल्म की कहानी और निर्देशन को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ समीक्षकों का मानना है कि ए.आर. मुरुगदोस का निर्देशन फिल्म को मजबूती से नहीं जोड़ पाया, जिससे इसकी पटकथा थोड़ी कमजोर लगती है।

एक्शन और ड्रामा का तड़का

फिल्म में दमदार एक्शन और स्टाइलिश सीक्वेंस तो हैं, लेकिन कहानी में नई बात नहीं दिखती। फिल्म में कुछ ऐसे सीन हैं जो दर्शकों को जोड़े रखते हैं, लेकिन समुराई स्टाइल एक्शन का वादा अधूरा लगता है। सलमान खान का किरदार निश्चित रूप से प्रभावी है, लेकिन कुछ जगहों पर उनके अभिनय को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

स्टार कास्ट और परफॉर्मेंस

फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सुनील शेट्टी, सथ्याराज और प्रतीक बब्बर जैसे अनुभवी कलाकार शामिल हैं। रश्मिका की परफॉर्मेंस को सराहा जा रहा है, लेकिन फिल्म में उनके किरदार को और गहराई दी जा सकती थी। वहीं, सुनील शेट्टी और प्रतीक बब्बर अपने-अपने किरदारों में दमदार नजर आए।

आगे का बॉक्स ऑफिस अनुमान

फिल्म ने दो दिनों में ही 55 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और उम्मीद है कि वीकेंड पर ये संख्या और बढ़ेगी। अगर इसी रफ्तार से फिल्म चलती रही, तो ये जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। हालांकि, आगे चलकर वर्ड-ऑफ-माउथ इसका असली टेस्ट करेगा।

क्या ‘सिकंदर’ ब्लॉकबस्टर साबित होगी?

फिल्म की ओपनिंग धमाकेदार रही है, लेकिन अब असली परीक्षा होगी कि यह लंबे समय तक दर्शकों को सिनेमाघरों में बनाए रख सकती है या नहीं। सलमान खान की स्टार पावर के दम पर फिल्म ने जबरदस्त शुरुआत की है, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में इसकी कमाई किस दिशा में जाती है।

यह भी पढ़ें: ‘जिस तरह की मुश्किल का सामना…’, इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद आया रणवीर अल्लाहबादिया का पहला पॉडकास्ट

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 01, 2025 07:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें