Shubhdeep Singh Sidhu: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन लोगों के दिलों में सिद्धू आज भी जिंदा हैं। सिद्धू मूसेवाला का अपना फैनबेस है, जो आज भी उनके लिए जीता है। सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद उनकी मां चरण कौर ने सरोगेसी के जरिए उनके भाई को जन्म दिया था। कभी-कभी सोशल मीडिया पर छोटे सिद्धू की झलक देखने को मिल जाती है और फैंस उनकी झलक पाकर बेहद खुश होते हैं। हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ है और सिद्धू के छोटे भाई शुभदीप सिंह सिद्धू का नया वीडियो सामने आया है।
छोटे सिद्धू का वीडियो वायरल
छोटे सिद्धू का जो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि वो ट्रैक्टर पर बैठे हुए हैं। साथ ही उनके पिता बलकौर सिद्धू वीडियो में उन्हें संभालने के लिए वहीं पर खड़े हुए हैं। वीडियो में छोटे शुभदीप हंसते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही छोटे सिद्धू अपने पिता को देखकर भी स्माइल कर रहे हैं और खेल रहे हैं। पिता बलकौर भी अपने बच्चे का देखकर बेहद खुश हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
यूजर्स ने लुटाया प्यार
वहीं, अब शुभदीप सिंह सिद्धू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस और यूजर्स भी इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि सेम टू सेम। दूसरे यूजर ने लिखा कि रब आपको लंबी उम्र दे। तीसरे यूजर ने कहा कि सेम सिद्धू दा रिएक्शन। एक और यूजर ने लिखा कि ओए-होए अपना छोटा सिद्धू। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने इस वीडियो पर दिल और फायर इमोजी भी शेयर की है।

Shubhdeep Singh Sidhu
सिद्धू मूसेवाला के पेरेंट्स ने दिखाई थी छोटे सिद्धू की झलक
गौरतलब है कि इसके पहले भी शुभदीप सिंह सिद्धू की एक झलक सामने आई थी। सिद्धू मूसेवाला के पेरेंट्स ने खुद अपने छोटे बेटे सिद्धू की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। उन्होंने सिद्धू के ही इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पोस्ट को शेयर किया थी, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा था। इस पोस्ट में छोटे सिद्धू उनकी गोद में नजर आ रहे थे। साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वो अपने छोटे बच्चे के संग नजर आ रहे थे।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Ranveer Allahbadia को पूछताछ के लिए ले जा रही पुलिस… ‘बीयरबाइसेप्स’ का वीडियो वायरल