कहते हैं कि इंसान के कर्म ही दुनिया में उसकी छाप छोड़ जाते हैं। आज दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला भले ही हम सबके बीच नहीं हैं, लेकिन फिर भी लोगों में उनका क्रेज वैसा ही है। लोगों के दिलों में आज भी सिद्धू मूसेवाला की एक खास जगह है। ना सिर्फ सिद्धू बल्कि उनके छोटे भाई को भी लोग उतना ही प्यार करते हैं। जी हां, हाल ही में छोटे सिद्धू का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया और इस दौरान के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
चरणजीत सिंह चन्नी भी पहुंचे
आज 17 मार्च को शुभदीप के छोटे भाई सिद्धू का बर्थडे मनाया गया। इस खास मौके पर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी पहुंचे। इस दौरान सभी ने मिलकर छोटे शुभदीप का केक कटवाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं बल्कि इस मौके पर शुभदीप के पापा को उनके बड़े बेटे की भी याद आई।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
क्या बोले बलकौर सिंह?
जी हां, अपने बड़े बेटे शुभदीप सिहं सिद्धू को याद करते हुए बलकौर सिंह ने कहा कि बड़े बेटे की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती, लेकिन फिर भी एक बड़ा घाव भर गया है और शुभदीप के आने से थोड़ी राहत मिल गई है। उन्होंने कहा कि इसे हम ऐसे ही ले रहे हैं। गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई जबसे पैदा हुए हैं, तबसे ही वो लाइमलाइट में हैं।

Sidhu Moose Wala brother
View this post on Instagram
IVF के जरिए हुआ है छोटे सिद्धू का जन्म
वहीं, अगर सिद्धू के छोटे भाई शुभदीप की बात करें तो बलकौर सिंह और चरणकौर ने बीते साल यानी 17 मार्च 2024 को अपने छोटे बेटे का वेलकम किया था। उन्होंने सोशल मीडिया छोटे सिद्धू की फोटो भी शेयर की थी। छोटे सिद्धू को भी लोगों ने वैसा ही प्यार दिया जैसा सिद्धू मूसेवाला को मिलता था। बता दें कि छोटे सिद्धू को उनकी मां चरण कौर ने IVF के जरिए जन्म दिया था।
यह भी पढ़ें- समय रैना की बढ़ी मुश्किलें, महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन को भेजा दूसरा समन