---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘एक बड़ा घाव…’ छोटे बेटे के जन्मदिन पर आई बड़े बेटे की याद, सिद्धू मूसेवाला के पिता का छलका दर्द

दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर सभी ने छोटे सिद्धू पर प्यार लुटाया। सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें वो केक काटते नजर आ रहे हैं।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Mar 17, 2025 18:01
Sidhu Moose Wala brother
Sidhu Moose Wala brother

कहते हैं कि इंसान के कर्म ही दुनिया में उसकी छाप छोड़ जाते हैं। आज दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला भले ही हम सबके बीच नहीं हैं, लेकिन फिर भी लोगों में उनका क्रेज वैसा ही है। लोगों के दिलों में आज भी सिद्धू मूसेवाला की एक खास जगह है। ना सिर्फ सिद्धू बल्कि उनके छोटे भाई को भी लोग उतना ही प्यार करते हैं। जी हां, हाल ही में छोटे सिद्धू का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया और इस दौरान के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

चरणजीत सिंह चन्नी भी पहुंचे

आज 17 मार्च को शुभदीप के छोटे भाई सिद्धू का बर्थडे मनाया गया। इस खास मौके पर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी पहुंचे। इस दौरान सभी ने मिलकर छोटे शुभदीप का केक कटवाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं बल्कि इस मौके पर शुभदीप के पापा को उनके बड़े बेटे की भी याद आई।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Sahibpartap Singh Sidhu (@sahibpartapsidhu)

क्या बोले बलकौर सिंह?

जी हां, अपने बड़े बेटे शुभदीप सिहं सिद्धू को याद करते हुए बलकौर सिंह ने कहा कि बड़े बेटे की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती, लेकिन फिर भी एक बड़ा घाव भर गया है और शुभदीप के आने से थोड़ी राहत मिल गई है। उन्होंने कहा कि इसे हम ऐसे ही ले रहे हैं। गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई जबसे पैदा हुए हैं, तबसे ही वो लाइमलाइट में हैं।

Sidhu Moose Wala brother

Sidhu Moose Wala brother

IVF के जरिए हुआ है छोटे सिद्धू का जन्म

वहीं, अगर सिद्धू के छोटे भाई शुभदीप की बात करें तो बलकौर सिंह और चरणकौर ने बीते साल यानी 17 मार्च 2024 को अपने छोटे बेटे का वेलकम किया था। उन्होंने सोशल मीडिया छोटे सिद्धू की फोटो भी शेयर की थी। छोटे सिद्धू को भी लोगों ने वैसा ही प्यार दिया जैसा सिद्धू मूसेवाला को मिलता था। बता दें कि छोटे सिद्धू को उनकी मां चरण कौर ने IVF के जरिए जन्म दिया था।

यह भी पढ़ें- समय रैना की बढ़ी मुश्किलें, महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन को भेजा दूसरा समन

First published on: Mar 17, 2025 06:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें