हिंदी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। सिद्धार्थ खुद से जुड़े अपडेट्स भी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ को लोगों ने बेहद पसंद किया था। इस फिल्म में सिड ने कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल अदा किया था। आज कैप्टन विक्रम बत्रा की 26वीं पुण्यतिथि है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा की डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें याद करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है। आइए जानते हैं कि सिड ने क्या लिखा है?
सिद्धार्थ मल्होत्रा के पोस्ट में क्या?
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा की तीन फोटोज शेयर की हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने इसके कैप्शन में लिखा कि कैप्टन विक्रम बत्रा, आपकी कहानी हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी। हमें सच्ची ताकत का मतलब बताने के लिए आपका धन्यवाद। आज हम आपको याद कर रहे हैं, उस दिन जब आपने देश के लिए अपना सबकुछ कुर्बान कर दिया था।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यूजर्स ने किया रिएक्ट
सिड के इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी जमकर रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये दिल मांगे मोर। दूसरे यूजर ने लिखा कि शेरशाह बेस्ट मूवी। तीसरे यूजर ने कहा कि कितनी बहादुर आत्मा है, भगवान उसे हमेशा खुश रखे। एक और यूजर ने कहा कि मैं आज शेरशाह फिर से देख रहा था, आपने कमाल कर दिया। एक और यूजर ने कहा कि जय हिंद जय भारत। इस तरह कमेंट्स के जरिए लोगों ने अपना-अपना रिएक्शन दिया है।
फिल्म ‘शेरशाह’
इसी के साथ अगर फिल्म ‘शेरशाह’ की बात करें तो ये फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा की वीरता पर बनी है। साल 1999 में कैप्टन विक्रम बत्रा ने कारगिल युद्ध में भारतीय सेना की 13वीं जाकरिफ रेजिमेंट का नेतृत्व किया था। साल 1999 में 7 जुलाई को पाकिस्तानी सैनिकों से लड़ते हुए विक्रम बत्रा शहीद हो गए थे। उस वक्त उनकी उम्र महज 24 साल की थी।
कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी
कैप्टन विक्रम बत्रा को मरणोपरांत परमवीर चक्र, भारत का सर्वोच्च युद्धकालीन वीरता सम्मान दिया गया था। फिल्म ‘शेरशाह’ में उन्हीं की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा कियारा आडवाणी, निकितिन धीर, शतफ फिगर और शिव पंडित ने अहम रोल निभाया है। इस फिल्म को आज भी लोग उतना ही प्यार देते हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 की अप्रोच लिस्ट में दो नए नाम, एक पर्सनल लाइफ, तो दूसरे ने The Traitors में लूटी लाइमलाइट