---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या फीस को लेकर नहीं बनी बात? श्रद्धा कपूर ने किया एकता कपूर की फिल्म से किनारा

श्रद्धा कपूर को लेकर खबरें थीं कि वो एकता कपूर की आने वाली फिल्म में नजर आएंगी, जिसे राही अनिल बर्वे डायरेक्ट करने वाले हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि श्रद्धा ने इस फिल्म के लिए 17 करोड़ रुपये और प्रॉफिट में हिस्सा मांगा था। अब खबर ये है कि श्रद्धा ने ये फिल्म छोड़ दी है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 18, 2025 11:10

Stree 2 की जबरदस्त कामयाबी के बाद श्रद्धा कपूर के फैन्स ये जानने के लिए बेताब हैं कि अब वो अगली कौन-सी फिल्म करेंगी। कुछ समय पहले खबरें थीं कि श्रद्धा, डायरेक्टर राही अनिल बर्वे की फिल्म में नजर आ सकती हैं, जिसे एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। बताया गया था कि श्रद्धा ने इस फिल्म के लिए करीब 17 करोड़ रुपये फीस मांगी थी, साथ ही मुनाफे में भी हिस्सा चाहा था। हाल ही में खबर आई की श्रद्धा अब ये फिल्म नहीं कर रहीं हैं। बताया जा रहा है कि इसका कारण पैसों को लेकर हुआ विवाद है।

क्या फीस विवाद है वजह?

PeepingMoon की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब श्रद्धा इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रद्धा और एकता के बीच पैसों को लेकर बात नहीं बनी। एकता को श्रद्धा की फीस ज्यादा लगी और उन्हें लगा कि महिला लीड रोल वाली फिल्म के लिए इतना बजट ठीक नहीं रहेगा। श्रद्धा की फीस से फिल्म का पूरा बजट काफी बढ़ रहा था।

---विज्ञापन---

अब जब श्रद्धा ने फिल्म से खुद को अलग कर लिया है, तो मेकर्स किसी और बड़ी एक्ट्रेस से बात कर रहे हैं। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि मेकर्स पहले से ही एक फेमस एक्ट्रेस के साथ बातचीत कर रहे हैं।

श्रद्धा की आने वाली फिल्में

अभी के लिए श्रद्धा की अगली पक्की फिल्म Stree 3 है, जो 13 अगस्त 2027 को रिलीज होगी। ये मैडॉक फिल्म्स की Stree सीरीज की तीसरी फिल्म है। दूसरी फिल्म में श्रद्धा के साथ राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी जैसे एक्टर्स थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।

---विज्ञापन---

इसके अलावा, ऐसी भी खबरें हैं कि श्रद्धा दिनेश विजान, भूषण कुमार और बोनी कपूर के साथ कुछ नई फिल्मों के लिए बातचीत कर रही हैं। श्रद्धा अब तक साहो, तू झूठी मैं मक्कार, स्ट्रीट डांसर 3डी, छिछोरे, बत्ती गुल मीटर चालू, और हसीना पारकर जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- Vijay Deverakonda ने बताया ‘ड्रीम वाइफ’ की क्वालिटीज, क्या रश्मिका मंदाना हैं परफेक्ट?

First published on: May 18, 2025 11:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें