---विज्ञापन---

राधा-कृष्ण का आशीर्वाद लेने वृंदावन पहुंचीं शिल्पा शेट्टी, देखें वीडियो

मुंबई: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) हाल ही में इंडिया कॉउचर वीक में अपनी ग्रैंड वॉक को लेकर सुर्खियां में हैं। इस बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ और तस्वीरें साझा की हैं, जो उनके चाहने वालों का दिल जीत रही है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल का सहारा लेते हुए मथुरा दौरे (Shilpa Shetty […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Jul 30, 2022 14:55
Share :

मुंबई: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) हाल ही में इंडिया कॉउचर वीक में अपनी ग्रैंड वॉक को लेकर सुर्खियां में हैं। इस बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ और तस्वीरें साझा की हैं, जो उनके चाहने वालों का दिल जीत रही है।

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल का सहारा लेते हुए मथुरा दौरे (Shilpa Shetty mathura visit) की एक झलक दिखाई है, जिसमें वो प्रेम मंदिर पहुंचकर बांके बिहारी के दर्शन करती देखी जा सकती हैं।

---विज्ञापन---

शिल्पा (Shilpa Shetty Prem Mandir Darshan) के इंस्टा रील की शुरुआत प्रेम मंदिर से होती है, जिसमें भव्य मंदिर का प्रांगण देखने को मिल रहा है। हरे रंग की इंडोवेस्टर्न स्टाइल पहने शिल्पा सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ मंदिर में नंगे पैर प्रवेश करती देखी जा सकती हैं। कैमरे की ओर देख वो हाथ हिलाती हैं। इसी के साथ मंदिर में राधा कृष्ण की मूर्ति भी देखने को मिलती जहां शिल्पी अपने दोनों हाथ ऊपर कर राधे-राधे पुकारती देखी जा सकती हैं।

शिल्पा शेट्टी मथुरा दौरा-

---विज्ञापन---

मंदिर के अंदर भगवान के दर्शन कर उनके प्रसाद स्वरूप माला लेकर अपने माथे लगाने के बाद शिल्पा बाहर आती हैं और खुले खाली मंदिर के प्रांगण में खुश होकर उसे निहारती हुई देखी जा सकती हैं।

वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘हमारे लोकाचार और गहरी जड़ें वाली सांस्कृतिक विरासत ही हमें दुनिया से अलग करती है। हमेशा मथुरा में बांके बिहारी मंदिर और प्रेम मंदिर आना चाहती थी… सपना पूरा हुआ! बहुत-बहुत धन्यवाद, @dreamgirlhemamalini जी, इसे इतनी खूबसूरती से पूरा करने के लिए ️अतुल्य भारत… एक यात्रा अवश्य करें। आध्यात्मिक रूप से समृद्ध’

बात करें शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की तो, हाल ही में उनकी फिल्म ‘निकम्मा’ रिलीज हुई है। हालांकि, ये दर्शकों का दिल जीतने में असफल रही। इसके अलावा अब वो ‘सुखी’ में नजर आएंगी। साथ ही उनके पास रोहित शेट्टी की सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स भी है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा भी मुख्य भी होंगे। शिल्पा इसमें लेडी पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगी।

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Jul 30, 2022 02:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें