बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को 60 करोड़ की धोखाधड़ी केस को लेकर लंबे समय से चर्चा में बने हुए हैं. यह मामला तब गरमाया जब दीपक कोठारी नाम के कारोबारी ने कपल पर ठगी का आरोप लगाया. दीपक का आरोप है कि शिल्पा और उनके पति ने उनसे कारोबार के नाम पर ये रकम ली थी, जिसे निजी खर्च में इस्तेमाल किया. ऐसे में अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई की और पैसे जमाने कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं. आपको बता दें कि ये आदेश तब आया जब कथित धोखाधड़ी से संबंधित एक एफआईआर पर उनके खिलाफ जारी एलओसी को रद्द करने के लिए हाईकोर्ट का रुख किया था.
दरअसल, शिल्पा शेट्टी को एक इवेंट के सिलसिले में देश से बाहर कोलंबो जाना था. लेकिन, कोर्ट ने उन्हें जाने की इजाजत नहीं दी. धोखाधड़ी केस की सुनवाई के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस को राहत नहीं मिली है. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ EOW ने LOC जारी किया था. इसकी वजह से अब दोनों बिना जांच एजेंसी या कोर्ट की इजाजत के देश से बाहर नहीं जा सकते हैं. हालांकि, केस की सुनवाई के दौरान शिल्पा शेट्टी के वकील ने कोर्ट में कहा कि शिल्पा शेट्टी को यूट्यूब के एक इवेंट के लिए कोलंबो जाना है. यह इवेंट 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक है.
यह भी पढ़ें: ‘एक औरत की सनक देखेगा…’, हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की जुनूनी लव स्टोरी
कोर्ट से मिली फटकार
इस मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट में शिल्पा शेट्टी के वकील से पूछा गया था कि उनके पास कोई इनविटेशन है? तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि जब तक यात्रा करने के लिए इजाजत नहीं मिल जाती तब तक इनविटेशन नहीं मिलेगा, सिर्फ इस सिलसिले में फोन पर बात हुई है. वकील की बात पर कोर्ट की ओर से धोखाधड़ी के आरोप के 60 करोड़ जमा कराने के लिए गया और ये भी कहा कि इसके बाद विचार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: पवन सिंह का दावा- ज्योति सिंह चुनाव के लिए कर रही थीं टिकट की मांग, खेसारी लाल बोले- ‘वो क्या जेपी नड्डा हैं?’
धोखाधड़ी केस की अगली सुनवाई
इसके साथ ही शिल्पा शेट्टी के धोखाधड़ी केस की अगली सुनवाई की तारीख 14 अक्टूबर तय की गई है. सोमवार को EOW (आर्थिक अपराध शाखा) ने की एक टीम शिल्पा शेट्टी के घर पहुंची थी. इस दौरान उनसे 5 घंटे की तक 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में पूछताछ की गई. आधिकारियों ने इस पूछताछ में कुछ पेपर्स भी चेक किए थे. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की ओर से कहा गया था कि वह जांच एजेंसी के सहयोग के लिए तैयार हैं और हर बात के जवाब भी दिए. उन्होंने ये भी क्लीयर किया कि जांच के हर फेज में मैंने अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया है और कंपनी के दिसंबर 2016 में लिक्विडेशन में जाने के बाद भी सभी मांगे गए डॉक्यूमेंट्स उपलब्ध कराए.
यह भी पढ़ें: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को मिली Y-कैटेगरी की सुरक्षा, क्या है इसकी वजह?